"सिकन्दरपुर पुलिस ने 82 सीआरपीसी की कार्रवाई करते हुए बेल्थरा मार्ग पर स्थित उनके प्राइवेट नर्सिंग होम पर मुनादी कराते हुए डुगडुगी पिटवा कर किया नोटिस चस्पा"
![]() |
खबरें आजतक Live |
सिकन्दरपुर (बलिया, उत्तर प्रदेश)। जच्चा बच्चा के कथित मौत के आरोप से घिरी तथा फरार चल रही महिला चिकित्सक रश्मि राय के खिलाफ सिकन्दरपुर पुलिस ने 82 सीआरपीसी की कार्रवाई करते हुए बेल्थरा मार्ग पर स्थित उनके प्राइवेट नर्सिंग होम पर मुनादी कराते हुए डुगडुगी पिटवा कर नोटिस चस्पा कर दिया।
मिली जानकारी के अनुसार एक मामलें मे पुलिस नें 13 जून 2020 को मु० अ० सं० 86/20 धारा 304 आईपीसी व 15 (3) मेडिकल काउंसिल एक्ट से संबंधित अभियुक्ता रश्मि राय पुत्री भीष्म राय ग्राम सरफुद्दीन खोरी पाकड़ थाना फेफना बलिया के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया था। इस मामलें मे पुलिस द्वारा बार-बार दबिश देने के बावजूद भी अभियुक्ता डॉ रश्मि राय अदालत में हाजिर नहीं हो रही थी। अंततः न्यायालय ने इनके विरुद्ध 82 सीआरपीसी की उद्घोषणा जारी कर दी है, जिसके संबंध मे मंगलवार को चौकी प्रभारी अमरजीत यादव अपनें हमराहियों के साथ मंगलवार को दीपलोक मैटरनिटी हास्पिटल व उनकें आवास पर पहुंच कर डुगडुगी पिटवाते हुए नोटिस चस्पा कर दिया।
रिपोर्ट- बलिया ब्यूरो लोकेश्वर पाण्डेय