यूपी के इस जिले मे जिस शख्स का होने जा रहा था पोस्टमार्टम, वह चौराहे पर पी रहा था चाय, जानें पूरा मामला
"कोतवाली पुलिस ने सीएचसी में इलाज के दौरान मरे एक व्यक्ति की पहचान कराने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा, जिस शव का पुलिस ने पंचनामा कराया था, वह अपने गांव के चौराहे पर पी रहा था चाय"
![]() |
खबरें आजतक Live |
लोगों ने मृतक व्यक्ति के बारे पुलिस को सूचना दी। कोतवाली के दारोगा अनिल सिंह और दो सिपाही मौके पर पहुंचे और शव की पहचान कराने के बाद शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। शाम को पोस्टमार्टम की तैयारी की जा रही थी। इसी बीच गांव के लोगों ने सूचना दी कि फुलेसर राजभर उर्फ भेड़ा गांव के ही चौराहे पर चाय पी रहा है। यह सुनते ही पुलिस के होश उड़ गए और आननफानन मे शव का पोस्टमार्टम तुरंत रूकवा दिया। इस घटना के बाद इलाके में चर्चा शुरू हो गई। जब पुलिस ने मृतक के बारे में सूचना दी तो उसका बेटा मौके पर पहुंचा और शव से लिपटकर रोने लगा। जब गांव से पिता के जिंदा होने की खबर मिली तो बेटा शव को छोड़ कर फटाफट गांव पहुंचा। जहां पर उसनें अपने पिता को जिंदा पाया। इसके बाद बेटा पहचान करने के बारे में पुलिस को बताया कि रोते-बिलखते होने के कारण सही से पहचान नहीं कर पाया।
रिपोर्ट- देवरिया डेस्क

कोई टिप्पणी नहीं: