"बलिया जिला अस्पताल में आने वाले दिनों में आक्सीजन की नहीं होगी कमी। इसके लिए लगाई जाएगी आक्सीजन जेनरेटर मशीन, इससे रोज एक टन आक्सीजन की जा सकेगी स्टोर, आसपास के जनपदों को भी सप्लाई की जा सकेगी आक्सीजन"
![]() |
खबरें आजतक Live |
बलिया (ब्यूरो, उत्तर प्रदेश)। जिला अस्पताल में आने वाले दिनों में आक्सीजन की कमी नहीं होगी। इसके लिए आक्सीजन जेनरेटर मशीन लगाई जाएगी। इससे रोज एक टन आक्सीजन स्टोर की जा सकेगी। केंद्रीय योजना के तहत इसको लेकर काम शुरू है। जिला अस्पताल में सात लाख की लागत से भवन का निर्माण लगभग पूरा हो गया है। इस प्लांट को लेकर अब दिल्ली से मशीन आने का इंतजार है। जिसे इंस्टाल करने के लिए विशेषज्ञों की टीम आएगी। इतना ही नहीं जिले के सीएचसी, पीएचसी सहित निजी अस्पताल व आसपास के जनपदों को भी आक्सीजन सप्लाई की जा सकेगी। खुली हवा में 79 प्रतिशत आक्सीजन मौजूद है। आक्सीजन जेनरेटर में एक स्पेशल झिल्ली लगी होती है, जो हवा को अपनी ओर खींचकर गैस को फिल्टर करती है। हवा से आक्सीजन लेकर बाकी गैसों को बाहर ही रोक देती है।
शुद्ध आक्सीजन झिल्ली से फिल्टर होकर प्लांट के टैंक में इकटठा हो जाती है। वहां से आक्सीजन को सीधे पाइप लाइन या फिर सिलेंडर में भरा जा सकता है। स्पेशल झिल्ली प्लांट में कई लेयर में होती है। इसे दो से तीन साल में बदलने की जरूरत पड़ती है। इससे बिजली की खपत भी कम होगी। इस बारें मे डा. बीपी सिंह, चिकित्सा अधीक्षक, जिला अस्पताल, बलिया ने बताया कि आक्सीजन जेनरेटर कक्ष के निर्माण के बाद मशीन स्थापित की जाएगी, जिससे अस्पताल आक्सीजन को लेकर आत्मनिर्भर हो जाएगा। इससे मरीजों को उपचार में भी सहूलितय मिलेगी।
रिपोर्ट- बलिया ब्यूरो लोकेश्वर पाण्डेय