Left Post

Type Here to Get Search Results !

बलिया: इस भाजपा सांसद ने इस पूर्व ब्लॉक प्रमुख के पुण्यतिथि पर महिला आत्म सुरक्षा प्रशिक्षण के दूसरे दिन के शिविर का किया उद्घाटन, कही ये बातें

"अक्सा एजुकेशनल एण्ड सोशल वेलफेयर सोसायटी के तत्वावधान में महिला आत्म सुरक्षा प्रशिक्षण शिविर के दूसरे दिन बच्चियों को बतायें गयें आत्मरक्षा के गुर"
खबरें आजतक Live
रतसर (बलिया, उत्तर प्रदेश)। पूर्व ब्लाक प्रमुख स्व० अखण्डा नन्द सिंह की छठी पुण्यतिथि पर शुक्रवार को रतसर इण्टर कालेज में सर्वोभ्यो फाउंडेशन व ड्रैगन एकेडमी लखनऊ के द्वारा मिशन शक्ति अभियान के अंतर्गत अक्सा एजुकेशनल एण्ड सोशल वेलफेयर सोसायटी के तत्वावधान में महिला आत्म सुरक्षा प्रशिक्षण शिविर के दूसरे दिन बच्चियों को आत्मरक्षा के गुर बताए गए। शिविर का उद्घाटन भाजपा सांसद वीरेन्द्र सिंह मस्त ने दीप प्रज्जवलित कर किया। मस्त ने कहा कि हमारा देश हजारों साल पुराना है हमारी एक जीवनधारा है। इस कोरोना काल ने यह साबित कर दिया है कि हमें प्रकृति के साथ जुड़कर रहना है। प्रकृति से ही उत्पन्न नारी शक्ति है और उससे उत्पन्न हम सब हैं। साथ ही उन्होंने जिम के लिए राशि स्वीकृत कराने,कनिया जी के पोखरे का सुंदरीकरण कराने तथा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र रतसर को पुनः पूर्व की भांति संचालित करवाने की बात भी कही। उन्होंने कहा कि सुरक्षा एवं स्वावलम्बन दोनों बाते काफी सोच समझकर जोड़ी गई है। इसके लिए शासन की तरफ से अनेक योजनाएं चल रही है। विशिष्ट अतिथि श्री प्रकाश जी ने छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि भारत देश में नारी का सम्मान प्राचीन काल से होता आया है।
यत्र नार्यस्तु पूज्यन्ते रमन्ते तत्र देवताः ।
यत्रैतास्तु न पूज्यन्ते सर्वास्तत्राफलाः क्रियाः ।।

जहाँ स्त्रियों की पूजा होती है वहाँ देवता निवास करते हैं और जहाँ स्त्रियों की पूजा नही होती है, उनका सम्मान नही होता है वहाँ किये गये समस्त अच्छे कर्म निष्फल हो जाते हैं। रतसर इण्टर कालेज, कंपोजिट विद्यालय रतसर, शिवजी सिंह इण्टर कालेज, कस्तूरबा गांधी विद्यालय, सम्पूर्णानन्द इण्टर कालेज तथा NCC की लगभग 300 छात्राओं को मुख्य प्रशिक्षक अन्तर्राष्ट्रीय कुंगफू फेडरेशन के उपाध्यक्ष ज्ञान प्रकाश त्रिपाठी एवं ड्रेगन एकेडमी आफ मार्शल आर्ट के प्रशिक्षक आलोक सिंह की टीम ने कुंगफू का प्रदर्शन कर खुद को बचाने की कला सिखाई। सांसद वीरेंद्र सिंह मस्त ने पूर्व प्रशिक्षित बालिकाओं को प्रमाण पत्र भी वितरित किया। इसके पूर्व स्व० सहजानन्द सिंह की मूर्ति पर अतिथि द्वय द्वारा माल्यार्पण कर भावपूर्ण श्रद्धांजली दी गई। कार्यक्रम की अध्यक्षता भाजपा उपाध्यक्ष उपेन्द्रनाथ पाण्डेय एवं संचालन विनय कुमार सिंह गुड्डू ने किया। इस अवसर पर स्मृति सिंह, अक्सा सोसायटी की सचिव दीप्ती सिंह, उपाध्यक्ष तृप्ती सिंह, एडवोकेट देवानंद सिंह, भानु प्रकाश सिंह, अन्तर्राष्ट्रीय कुंग फू फेडरेशन के उपाध्यक्ष ज्ञान प्रकाश त्रिपाठी, प्रबन्धक रतसर इण्टर कालेज मुक्ता नन्द सिंह, सम्पूर्णान्द इण्टर कालेज प्राचार्य नथुनी सिंह, भानु प्रकाश सिंह, फागू लाल पाण्डेय आदि सहित अन्य गणमान्य लोग मौजुद रहे।

रिपोर्ट- बलिया ब्यूरो लोकेश्वर पाण्डेय

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.
image image image image image image image

Image   Image   Image   Image  

--- Top Headlines ---