"बिना वैध विद्युत कनेक्शन के संचालित उक्त आईटीआई संस्था को मान्यता मिलने को लेकर भी उठने लगे हैं सवाल"
![]() |
खबरें आजतक Live |
बेल्थरा रोड (बलिया, उत्तर प्रदेश)। तहसील क्षेत्र के ग्राम सभा सोनाडीह गाव में स्थित एक आईटीआई संस्था के संचालक के विरूद्ध विद्युत चोरी का मुकदमा दर्ज किया गया है। इस घटना से बिना वैध विद्युत कनेक्शन के संचालित उक्त आईटीआई संस्था को मान्यता मिलने को लेकर भी सवाल उठने लगे हैं। चट्टी चौराहा से लेकर बाजार तक चर्चा का विषय बना हुआ हैं। क्षेत्र के सोनाडीह गांव में सन 2017 से मां भागेश्वरी निजी आद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान का संचालन प्रारम्भ है। विद्युत विभाग के कर्मचारियों के अनुसार अब तक उक्त आईटीआई संस्था द्वारा विद्युत कनेक्शन भी नहीं लिया गया है जो काफी आश्चर्यजनक है। विद्युत सतर्कता विभाग वाराणसी द्वारा पिछले दिनों किए गये छापेमारी के दौरान उक्त तथ्य सामने आया है। अब सवाल उठना लाजमी है कि जब संस्था द्वारा वैध विद्युत कनेक्शन नहीं लिया गया था तो किस आधार पर आईटीआई विभाग द्वारा उसे मान्यता दिया गया। यह एक यक्ष प्रश्न जांच का विषय है। फिलहाल विद्युत विभाग द्वारा इस सम्बन्ध में जिला मुख्यालय स्थित विद्युत थाना पर उक्त संस्था के खिलाफ विद्युत चोरी का मुकदमा दर्ज करा दिया है।
रिपोर्ट- बलिया ब्यूरो लोकेश्वर पाण्डेय