"अदिति सिंह हापुड़ की जिलाधिकारी थी, जहां से उनकी तैैैनाती हुई हैं बतौर डीएम बलिया"
![]() |
खबरें आजतक Live |
बलिया (उत्तर प्रदेश)। हापुड़ से स्थानांतरित अदिति सिंह बलिया की पहली महिला डीएम होंगी। मूल रूप से उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले की निवासी आईएएस अदिति सिंह के माता-पिता भी यूपी कैडर के रिटायर्ड आईएएस ऑफिसर्स हैं। माता-पिता को अपना रोल मॉडल मानने वाली अदिति सिंह ने दिल्ली यूनिवर्सिटी से राजनीति शास्त्र से स्नातक तथा परास्नातक करने के बाद एम. फिल की। माता-पिता से प्रेरणा लेेेकर 2009 में सिविल सर्विसेज में कामयाबी हासिल की। अच्छी रैंकिंग की वजह से होम स्टेट (यूपी कैडर) मिला। 12 अप्रैल 2012 को ज्वाइंट मजिस्ट्रेट के रूप में अदिति सिंह को पहली तैनाती लखनऊ में मिली। फिर मुख्य विकास अधिकारी लखनऊ बनीं। अदिति सिंह पहली बार 2 फरवरी 2013 को बतौर डीएम पीलीभीत में तैनात हुई। फिर रायबरेली की डीएम रहीं। अदिति सिंह को जुलाई 2014 में सुल्तानपुर डीएम का चार्ज मिला। इसके बाद 24 जनवरी 2017 को अदिति सिंह ने बतौर डीएम उन्नाव में कार्यभार सम्भाला। फिलहाल अदिति सिंह हापुड़ की जिलाधिकारी थी, जहां से उनकी तैैैनाती बतौर डीएम बलिया हुई है।
रिपोर्ट- बलिया ब्यूरो लोकेश्वर पाण्डेय