"श्री हरिवंश बाबा इंटर कॉलेज पूर के संस्थापक, प्रबंधक तथा पूर्व ब्लॉक प्रमुख स्वर्गीय ध्रुव सिंह की मनाई गई 32वीं पुण्यतिथि"
![]() |
खबरें आजतक Live |
सिकन्दरपुर (बलिया, उत्तर प्रदेश)। विधानसभा क्षेत्र सिकन्दरपुर अंतर्गत ग्राम सभा पूर में स्थित श्री हरिवंश बाबा इंटर कॉलेज पूर के संस्थापक, प्रबंधक तथा पूर्व ब्लॉक प्रमुख स्वर्गीय ध्रुव सिंह की 32वीं पुण्यतिथि गुरुवार को सादगी व सौहार्दपूर्ण तरिके से मनाई गई। श्रद्धांजलि सभा के मुख्य अतिथि क्षेत्रीय विधायक संजय यादव ने स्वर्गीय ध्रुव सिंह के तैलचित्र व आदमकद प्रतिमा पर माल्यार्पण कर विधायक संजय यादव ने स्वर्गीय ध्रुव सिंह के व्यक्तित्व व कृतित्व पर विस्तार से प्रकाश डालतें हुए उन्हें नमन किया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधायक संजय यादव ने कहा कि स्वर्गीय ध्रुव सिंह की पुण्यतिथि पर उनके विचारों का आचरण करना ही सही मायनों मे सच्ची श्रद्धांजलि होगी। इस दौरान ध्रुवजी सिंह स्मृति सेवा संस्थान, पूर के द्वारा एक निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का भी आयोजन किया गया।
शिविर का शुभारंभ क्षेत्रीय विधायक के द्वारा फीता काटकर किया गया। आयोजित निःशुल्क शिविर में पधारे क्षेत्रीय लोगों को आयुर्वेद, होमियोपैथिक, ऐलोपैथिक व आँखों की निःशुल्क जाँच व दवा भी उपलब्ध कराया गया, जिसमे जिले से तथा जिले से बाहर के स्वास्थ्य कर्मियों ने अपनी सेवाएं दी। इस दौरान विधायक ने भी निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का अवलोकन कर सभी चिकित्सकों के प्रति आभार जताया। श्रद्धांजलि सभा में मुख्य रूप से भानु प्रकाश सिंह बबलू, मनीष सिंह, प्रहलाद सिंह, आलोक रंजन सिंह, विजेन्द्र प्रताप तिवारी, उदय नारायण सिंह, डॉक्टर सुरेश सिंह, कैप्टन विनोद सिंह, नंदू सिंह, अतुल सिंह, चंदन सिंह, चंद्रप्रकाश सिंह, अभिषेक कुमार सिंह, अशोक सिंह समेत सैकडों स्थानीय लोग मौजूद रहें।
रिपोर्ट- विनोद कुमार गुप्ता