Left Post

Type Here to Get Search Results !

यूपी: इस संस्था द्वारा आयोजित हिंदी निबंध प्रतियोगिता में जनपद बलिया की इस छात्रा ने प्रदेश में पाया प्रथम स्थान, बढ़ाया जनपद का मान

"हार्टफुलनेस एस्से इवेंट 2019 में इस्लामिया इंटर कॉलेज फेफना की कक्षा 9 की संस्थागत छात्रा ने प्रदेश स्तर पर हिंदी निबंध में प्रथम स्थान प्राप्त कर अपने जनपद बलिया को किया गौरवान्वित"
खबरें आजतक Live
गड़वार (बलिया, उत्तर प्रदेश)। यू एन इनफॉरमेशन सेंटर फॉर इंडिया एवं भूटान के तत्वावधान में श्री राम चंद्र मिशन यूनाइटेड नेशंस इनफॉरमेशन सेंटर एंड द हार्टफुलनेस एजुकेशन ट्रस्ट के द्वारा आयोजित हार्टफुलनेस एस्से इवेंट 2019 में इस्लामिया इंटर कॉलेज फेफना की कक्षा 9 की संस्थागत छात्रा कुमारी माहेज़बी फिरदौस पुत्री सरदार अतीकुर्रहमान निवासी गड़वार बलिया ने प्रदेश स्तर पर हिंदी निबंध में प्रथम स्थान प्राप्त कर अपने जनपद बलिया को गौरवान्वित किया है। कुमारी माहेजबी फिरदौस की प्रारंभिक शिक्षा मदरसा रहमान ज्ञानज्ञान से तथा कक्षा 6 से 8 तक की शिक्षा कमलेश हरिपुरी द्वारा संचालित जूनियर हाई स्कूल हरिपुर से हुई है।इस प्रकार उक्त छात्रा ने अपने इस कीर्तिमान से कुल 3 शिक्षण संस्थाओं के साथ-साथ अपने धाम गड़वार को महिमामंडित किया है। अपने इस उपलब्धि के लिए अपने पिता के साथ- साथ अपनी माता एवं मदरसा रहमान ज्ञान के प्रधानाध्यापक श्री हाफिज मोनिस खुश्तर का आभार जता रही है। इनका मानना है कि उक्त लोगों के अभूतपूर्व योगदान से ही मेरी शिक्षा का स्तर पर बढ़ा है और मैंने सफलता पाई है। मेरी इच्छा है कि मैं ऊंची शिक्षा प्राप्त करके अपने जनपद बलिया को समग्र विकास के पथ पर अग्रसर करने में एक महत्वपूर्ण सहयोगी बनू। उक्त प्रमाण पत्र 26 जनवरी 2021 के शुभ अवसर पर इस्लामिया इंटर कॉलेज फेफना में आयोजित कार्यक्रम में छात्रा को सम्मानित किया गया है।

रिपोर्ट- बलिया ब्यूरो लोकेश्वर पाण्डेय

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.
image image image image image image image

Image   Image   Image   Image  

--- Top Headlines ---