"कृषि बिल विरोध धरना प्रदर्शन के मद्देनजर पुलिस ने ऐहतियात के तौर पर मुख्य बस स्टैंड चौराहें समेत पूरे कस्बे को पुलिस छावनी में किया तब्दील"
![]() |
खबरें आजतक Live |
सिकंदरपुर (बलिया, उत्तर प्रदेश)। भारतीय किसान यूनियन नेता अजीत राय के नेतृत्व में 30 जनवरी दिन शुक्रवार मुख्य बस स्टैंड चौराहे पर स्थित जगन्नाथ चौधरी स्मारक परिसर मे होने वाले कृषि बिल विरोध धरना प्रदर्शन के मद्देनजर पुलिस ने ऐहतियात के तौर पर मुख्य बस स्टैंड चौराहें समेत पूरे कस्बे को पुलिस छावनी में तब्दील कर दिया। शनिवार की सुबह से ही सिकन्दरपुर पुलिस के नेतृत्व में लगभग एक दर्जन थानों की फोर्स मुख्य चौराहे समेत कस्बे के चप्पे चप्पे पर तैनात रही। इस दौरान अतिरिक्त सुरक्षा बल समेत बज्र वाहन, फायर बिग्रेड व एहतियातन प्रदर्शनकारियों को हिरासत मे लेने के लिए अतिरिक्त बस का भी पुख्ता इंतजाम पुलिस द्वारा किया गया हैं। इस दौरान उपजिलाधिकारी अभय कुमार सिंह, क्षेत्राधिकारी पवन कुमार, प्रभारी निरीक्षक बालमुकुंद मिश्रा, चौकी प्रभारी अमरजीत यादव लगातार पल पल की स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं।
रिपोर्ट- विनोद कुमार गुप्ता