"गणतंत्र दिवस के अवसर पर विद्यालय के प्रबंधक डॉ नरेंद्र प्रकाश प्रसाद गुप्ता ने किया ध्वजारोहण, इस दौरान मौजूद छात्र छात्राओं ने ध्वजारोहण के बाद प्रस्तुत किया राष्ट्रगान व झंडा गीत"
![]() |
खबरें आजतक Live |
सिकंदरपुर (बलिया, उत्तर प्रदेश)। स्थानीय क्षेत्र के गंगोत्री देवी इंटर कॉलेज के प्रांगण में मंगलवार को गणतंत्र दिवस के अवसर पर विद्यालय के प्रबंधक डॉ नरेंद्र प्रकाश प्रसाद गुप्ता ने ध्वजारोहण किया। इस दौरान मौजूद छात्र छात्राओं ने ध्वजारोहण के बाद राष्ट्रगान व झंडा गीत प्रस्तुत किया। प्रबंधक ने गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामना देते हुए कहा कि यह एक शानदार पल है, कि हम लोग आज गणतंत्र दिवस मना रहे हैं। उन्होंने कहा कि गणतंत्र दिवस हमारी आन बान शान को प्रस्तुत करता है। हमारी गणतंत्रता को प्रस्तुत करता है। इसी दिन भारत का संविधान लागू हुआ था। इसे हम सभी राष्ट्रीय पर्व के रुप में मनाते है और इस दिन को राष्ट्रीय अवकाश घोषित किया गया है। इस महान दिन पर भारतीय सेना द्वारा भव्य परेड किया जाता है जो सामान्यत: विजय चौक से शुरू होकर इंडिया गेट पर खत्म होता है। इस दौरान तीनों भारतीय सेनाओं (थल, जल, और नभ) द्वारा राष्ट्रपति को सलामी दी जाती है, साथ ही सेना द्वारा अत्याधुनिक हथियारों और टैंकों का प्रदर्शन भी किया जाता है, जो हमारे राष्ट्रीय शक्ति का प्रतीक है।
पहले गणतंत्र दिवस की चर्चा करते हुए प्रबंधक डॉ नरेंद्र प्रसाद गुप्त ने बताया कि पहले गणतंत्र दिवस के उत्सव की सबसे दिलचस्प बात ये थी कि इसकी शुरूआत तो राजपथ से हुई। लेकिन पहला आयोजन राजपथ पर नहीं बल्कि इर्विन स्टेडियम यानी आज के मेजर ध्यानचंद्र स्टेडियम में हुआ। कनॉट प्लेस और उसके करीबी इलाकों का चक्कर लगाते हुए शाही बग्घी पर सवार राजेंद्र प्रसाद करीब पौने चार बजे सलामी मंच पर पहुंचे। स्वतंत्र भारत के पहले राष्ट्रपति डॉक्टर राजेंद्र प्रसाद ने इर्विन स्टेडियम में तिरंगा फहराकर परेड की सलामी ली। परेड में सशस्त्र सेना के तीनों बलों ने भाग लिया। इस परेड में नौसेना इन्फेंट्री, कैवेलेरी रेजीमेंट, सर्विसेज रेजीमेंट के अलावा सेना के सात बैंड भी शामिल हुए। आज भी ये ऐतिहासिक परंपरा लगातार बनी हुई है। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से प्रधानाचार्य राजेश गुप्ता, हीरा लाल वर्मा, मदन मोहन गुप्ता, सन्तोष शर्मा, ओम प्रकाश वर्मा, तेज प्रकाश पांडेय, अमरजीत गुप्ता, प्रकाश मिश्रा आदि लोग मौजूद रहे।
रिपोर्ट- विनोद कुमार गुप्ता