"मुख्य अतिथि राणा प्रताप सिंह नें किया झंडारोहण, गणतंत्र दिवस पर विस्तार से डाला प्रकाश"
![]() |
| खबरें आजतक Live |
सिकन्दरपुर (बलिया, उत्तर प्रदेश)। क्षेत्र के कठघरा बंशीबाजार स्थित आर एस एस गुरुकुल सीनियर सेकेंडरी अकादमी में मंगलवार को हर्षोल्लास के साथ 72वां गणतंत्र दिवस मनाया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राणा प्रताप सिंह, विशिष्ट अतिथि डॉ विजय कुंवर सिंह, अध्यक्ष श्री सूर्यनाथ सिंह रहें। सबसे पहले मुख्य अतिथि के द्वारा झंडारोहण किया गया। झंडारोहण करने के बाद मुख्य अतिथि ने अपने संबोधन में गणतंत्र दिवस पर विस्तार से प्रकाश डालते हुए आभार व्यक्त किया। उसके बाद विद्यालय के प्रबंधक जय प्रताप सिंह "गुड्डू" व विद्यालय के प्रशासनिक अधिकारी विजय गुप्ता ने मुख्य अतिथि व विशिष्ठ अतिथि को सम्मानित किया एवं आभार व्यक्त करते हुए आशीर्वाद प्राप्त किया। कार्यक्रम मे मुख्य रूप से अजीत यादव, प्रवीण यादव, रितेश जयसवाल, जुबेर अहमद, राकेश गुप्ता, के के सिंह, दीपक कुमार, अजीत सिंह, सचिन कुमार, श्वेता राय, संध्या गुप्ता, रेनू सिंह, ज्योति सिंह, सुनीता पाण्डेय आदि शिक्षक गण उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन सुदर्शन सिंह ने किया।
रिपोर्ट- विनोद कुमार गुप्ता


