"पीड़ित परिवार से सुभासपा जिलाध्यक्ष ने मुलाकात कर परिवार का बढ़ाया ढाढ़स"
![]() |
| खबरें आजतक Live |
रतसर (बलिया)। गड़वार थाना क्षेत्र के बाराबांध गांव निवासी युवक अमित राजभर द्वारा कथित रूप से गुरुवार की रात आत्महत्या किये जाने की खबर पर सुभासपा के जिलाध्यक्ष सुग्रीव राजभर रविवार को पीड़ित परिवार के घर पहुंचे और शोक संवेदना व्यक्त करते हुए परिवार को ढाढ़स बंधाया। कहा कि इस दुःख की घड़ी में पार्टी की संवेदना पीड़ित परिवार के साथ है। बताते चले कि पिछले दिनों बाराबाध गांव में 24 वर्षीय युवक का शव पंखे के हुक से लटका मिला था। सुग्रीव राजभर ने घटना के संबंध में मृतक की मां रंभा देवी, चाचा उदेशी राजभर व छोटी बहन रीमा से विस्तृत जानकारी ली। इस मौके पर युवा जिलाध्यक्ष कुंजन राजभर, पवन सिंह, अरविंद सिंह, कन्हैया पाण्डेय, विनोद पाण्डेय आदि लोग मौजूद रहे।
रिपोर्ट- बलिया ब्यूरो लोकेश्वर पाण्डेय


