Left Post

Type Here to Get Search Results !

बलिया: यूपी जर्नलिस्ट एसोसिएशन उपजा की बेल्थरा रोड तहसील इकाई का हुआ गठन, पुनीत कुमार गुप्त बनें अध्यक्ष, महामंत्री बनें अरविंद कुमार यादव

"यूपी जर्नलिस्ट एसोसिएशन उपजा की हुई बैठक में बेल्थरा रोड तहसील इकाई का हुआ गठन, पदाधिकारियों ने ली पद और गोपनीयता की शपथ"            
खबरें आजतक Live
बेल्थरा रोड (बलिया, उत्तर प्रदेश)। जनपद के बेल्थरा रोड तहसील के सोनाडीह बाईपास मार्ग स्थित ज्ञान दीप एकेडमी में सोमवार को यूपी जर्नलिस्ट एसोसिएशन उपजा की हुई बैठक में बेल्थरा रोड तहसील इकाई का गठन किया गया। जिलाध्यक्ष दीपक कुमार ओझा की अध्यक्षता में हुई बैठक में सर्वसम्मति से पुनीत कुमार गुप्त को अध्यक्ष, अरविंद कुमार यादव को महामंत्री व रविन्द्र नाथ को वरिष्ठ उपाध्यक्ष मनोनीत किया गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार उपजा के जिला पदाधिकारियों की एक बैठक सोमवार को बेल्थरारोड स्थित ज्ञान दीप एकेडमी के सभागार में सम्पन्न हुआ। बैठक में एसोसिएशन के जिला पदाधिकारियों की उपस्थिति में तहसील इकाई का गठन किया गया। जिसमें अध्यक्ष पुनीत कुमार गुप्त, वरिष्ठ उपाध्यक्ष रविन्द्र नाथ, उपाध्यक्ष नफीस अहमद,  उपाध्यक्ष श्रीभगवान पांडेय, महामंत्री अरविन्द कुमार यादव, मंत्री ईश्वर चंद भारती, कोषाध्यक्ष डा० शमीम व आय व्यय निरीक्षक शीला को मनोनीत किया गया। यह कार्यक्रम जिला अध्यक्ष दीपक ओझा के कुशल निर्देशन में किया गया। 

इस बैठक मे सभी नवनियुक्त पदाधिकारी एवं सदस्यों को जिला अध्यक्ष ने शपथ दिलाई। कहा कि वर्तमान परिवेश में पत्रकारिता एक जोखिम का कार्य बन चुका है। सच कुबूलना सबके बस में नहीं रह गया है। जाहिर है ऐसे लोगों के निशाने पर हमेशा ईमानदार पत्रकार होता है। ऐसे में यदि पत्रकार एकजुट न रहें तो उनके साथ कभी भी कोई घटना घट सकती है। पत्रकारों की लड़ाई लड़ने के लिए ही यह संगठन बना हुआ है तथा संगठन में ही शक्ति निहित होती है। महामंत्री पंकज राय ने कहा कि  पत्रकारों के सम्मान व स्वाभिमान की लड़ाई के लिए संगठन हमेशा आपके साथ रहेगा। इस मौके पर जिला महामंत्री पंकज राय, जिला मंत्री दिलीप पांडेय, कनिष्ठ उपाध्यक्ष ए समद व कोषाध्यक्ष अशोक जायसवाल ने तहसील इकाई के मनोनीत सभी पदाधिकारियों को बधाई एवं शुभकामनायें देते हुए आशा व्यक्त की कि वह पत्रकारिता धर्म को निभाते हुए संगठन को सशक्त व मजबूत बनाने की दिशा में भी कार्य करते रहेंगे। बैठक में उपस्थित एसएचओ उभांव योगेन्द्र बहादुर सिंह का भी माल्यार्पण कर स्वागत किया गया। बैठक में विद्यालय के प्रबंधक असलम राही, विजय बहादुर व प्रमोद आदि लोग मौजूद रहें।

रिपोर्ट- बलिया ब्यूरो लोकेश्वर पाण्डेय

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.
image image image image image image image

Image   Image   Image   Image  

--- Top Headlines ---