"अपनें दलबल के साथ पूरें बाजार का दौरा कर जिलाधिकारी के आदेशों का पालन कराने के क्रम में खुली हुई सभी दुकानों को तत्काल कराया बंद"
![]() |
| खबरें आजतक Live |
सिकन्दरपुर (बलिया, उत्तर प्रदेश)। साप्ताहिक बंदी को लेकर जिलाधिकारी हरी प्रताप शाही द्वारा सिकन्दरपुर बाजार मे सोमवार को साप्ताहिक बंदी रखने का आदेश दिया था। इसके बावजूद भी सिकन्दरपुर में जिलाधिकारी के आदेशों की धज्जियां उड़ाते हुए लगभग पूरा बाजार खुला रहा। इसकी भनक जैसे ही चौकी प्रभारी अमरजीत यादव को मिली। उन्होंने अपनें दलबल के साथ पूरें बाजार का दौरा कर जिलाधिकारी के आदेशों का पालन कराने के क्रम में खुली हुई सभी दुकानों को तत्काल बंद कराया। इस दौरान चौकी प्रभारी अमरजीत यादव ने सभी दुकानदारों को आगाह किया कि वह अपनी दुकानें बंद कर ले, अन्यथा की स्थिति में प्रशासन द्वारा जिलाधिकारी के आदेशों की अवहेलना करने के आरोप में कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी। वहीं नाम न बताने की शर्त पर कस्बे के कुछ छोटे व्यापारियों ने बताया कि सिकन्दरपुर बाजार में कुछ बड़े व्यापारी शासन व प्रशा inसन के आदेशों की जमकर अवहेलना करते हैं, जिसके चलते छोटे दुकानदार भी उनकी खुली हुई दुकानें देखकर अपनी भी दुकानें खोल लेते हैं। इस वजह से सिकन्दरपुर कस्बे में साप्ताहिक बंदी सफल नहीं हो पाती है। वही सुदूर ग्रामीण क्षेत्रों से खरीदारी करने आए हुए ग्राहक नाहक ही साप्ताहिक बंदी के चक्कर में परेशान होते हैं।
रिपोर्ट- विनोद कुमार गुप्ता


