Left Post

Type Here to Get Search Results !

यूपी: बलिया मे डीआईजी सुबाष चन्द्र दुबे ने इस पुलिस चौकी परिसर में किया आरओ वाटर प्लांट का उद्घाटन, डीआईजी ने कही ये बातें

"रतसर पुलिस चौकी परिसर में ग्राम निधि द्वारा 3.5 लाख की निधि से एक हजार लीटर क्षमता के आरओ वाटर प्लांट का हुआ उद्घाटन"
खबरें आजतक Live
रतसर (बलिया, उत्तर प्रदेश)। गांवों में आज भी 70 प्रतिशत लोग निवास करते है। इनमें से बहुतों को शुद्ध पीने योग्य पानी नही मिल पाता है। यदि पीने के लिए स्वच्छ पानी न मिले तो तरह-तरह की बीमारियों के फैलने के आसार रहते है। अगर लोगों को पीने योग्य शुद्ध पानी मिले तो बहुत से जलजनित रोगों से बचा जा सकता है। उक्त बातें आजमगढ़ परिक्षेत्र के डीआईजी सुबाष चन्द्र दूबे ने मंगलवार को स्थानीय पुलिस चौकी परिसर में ग्राम निधि द्वारा 3.5 लाख की निधि से एक हजार लीटर क्षमता के आरओ वाटर प्लांट के उद्घाटन के अवसर पर लोगों को संबोधित करते हुए कहीं। इसके पूर्व डीआईजी द्वारा पुलिस अधीक्षक बलिया विपिन टाडा एवं ग्राम प्रधान स्मृति सिंह द्वारा संयुक्त रूप से आरओ वाटर प्लांट का उद्घाटन फीता काटकर किया गया। इस मौके पर प्रेस प्रतिनिधियों द्वारा रिपोर्टिग पुलिस चौकी को थाना बनाए जाने के सवाल पर उन्होंने बताया कि थाना बनाने की एक प्रक्रिया होती है। तय मानकों के आधार पर शासन द्वारा इसकी स्वीकृति मिलती है। यदि पूर्व में इसको थाना बनाने की प्रक्रिया शासन को भेजी गई होगी तो मेरे द्वारा इस मुद्दे पर सार्थक पहल किया जाएगा। 

कार्यक्रम के प्रारंभ में राधे रमण तिवारी ने स्वागत गीत आज हँसती दिशायें खुशी से परम स्वागतम, स्वागतम.........के द्वारा अतिथियों का स्वागत किया। लोक गीत काट कुश से भरल डगरिया ..... के माध्यम से उपस्थित सभी आगंतुकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। इस अवसर पर डीआईजी सुबाष चन्द्र दूबे व पुलिस अधीक्षक विपिन टाडा द्वारा वहां मौजूद पत्रकारों को अंग वस्त्रम् से सम्मानित किया गया। इस मौके पर क्षेत्राधिकारी अरूण कुमार सिंह, प्रभारी निरीक्षक थाना गड़वार राजीव सिंह, प्रभारी निरीक्षक पुलिस चौकी रतसर रामअवध, भानू प्रताप सिंह "बबलू", अक्शा फाउंडेशन की सचिव दीप्ती सिंह, प्रबंधक रतसर इण्टर कालेज मुक्तानन्द सिंह, जिला उपाध्यक्ष भा.ज.पा.उपेन्द्र पाण्डेय, अध्यक्ष व्यापार मंण्डल रतसर अनिल गुप्ता, श्री नाथ बाबा इण्डेन गैस एजेंसी के प्रोपराइटर अजीत गुप्ता, अरविन्द गुप्ता, निप्पू सिंह, कमालुद्दीन, संजय शर्मा, जितेन्द्र यादव, विजय गुप्ता, अजय सोनी, रवि श्रीवास्तव, असलम मेम्बर आदि सहित क्षेत्र के गणमान्य लोग मौजूद रहे।कार्यक्रम का संचालन राम निवास यादव ने किया।

रिपोर्ट- बलिया ब्यूरो लोकेश्वर पाण्डेय

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.
image image image image image image image

Image   Image   Image   Image  

--- Top Headlines ---