"बीएसए शिव नारायण ने सहायक अध्यापक तेज प्रताप सिंह को किया निलंबित, तेजप्रताप सिंह के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाने का आदेश जारी"
बलिया (ब्यूरो, उत्तर प्रदेश)। रसड़ा थाना अंतर्गत उच्चतर प्राथमिक विद्यालय रसड़ा शिक्षा क्षेत्र के शिक्षक नेता तेज प्रताप सिंह का निलंबन मामला अब एक नया मोड़ ले रहा है। जहां एक तरफ शिक्षा मंत्री के तरफ से आये हुवे शिकायती पत्र की जाँच कराकर बीएसए शिव नारायण ने सहायक अध्यापक तेज प्रताप सिंह को निलंबित कर दिया है। वही अब रसड़ा खण्ड शिक्षा अधिकारी को तेजप्रताप सिंह के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाने का आदेश भी जारी कर दिया है। दरअसल रसड़ा खण्ड शिक्षा अधिकारी और बेसिक शिक्षा विभाग के मंत्री के शिकायत के बाद बीएसए बलिया ने रसड़ा खण्ड शिक्षा अधिकारी नरेंद्र कुमार को शिक्षक तेज प्रताप सिंह के खिलाफ मिल रहे शिकायतों की जांच कर आख्या प्रस्तुत करने लिए जांच अधिकारी के रूप में नामित किया था।खबरें आजतक Live
बीएसए की माने तो रसड़ा खण्ड शिक्षा अधिकारी ने इसकी शिकायती पत्र कई बार विभाग को दिया है, वही पीड़ित शिक्षकों के द्वारा बेसिक शिक्षा मंत्री को भी लिखित शिकायती पत्र भेज कर कार्रवाई करने की मांग किया गया था। जिसमे स० अ०तेज प्रताप सिंह के खिलाफ तमाम शिकायते की गयी थी। शिकायती पत्रों में खण्ड शिक्षा अधिकारी के आदेशों की अवहेलना करना, अध्यापकों की सेवा पुस्तिका एवं जीपीएफ पासबुक जमा न करना, अध्यापक आचरण सेवा के विपरीत कार्य करना, कर्तव्यों के निर्वाहन में घोर लापरवाही और अपने मूल कर्तव्यों के प्रति स्वेक्षाचारिता का आचरण करने जैसी तमाम शिकायतो को लेकर स० अ० तेज प्रताप सिंह के ऊपर विभागीय कार्रवाई करते हुए बीएसए को निलंबित करना पड़ा। बीएसए ने जाँच के बाद निलंबन की कार्रवाई करते हुए खण्ड शिक्षाधिकारी रसड़ा को मुकदमा दर्ज कराने का आदेश भी जारी करने की बात कही।
रिपोर्ट- बलिया ब्यूरो लोकेश्वर पाण्डेय