"घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंचे पुलिस के आला अधिकारी, दो लोगो को हिरासत मे लेकर पुछताछ कर रही हैं पुलिस"
![]() |
खबरें आजतक Live |
सहतवार (बलिया, उत्तर प्रदेश)। क्षेत्र के ग्राम सभा रजौली मे दिन दहाड़े हुयी पेट्रोल पम्प किसान सेवा केन्द्र पर लूट के मामले की सुचना पर सहतवार पुलिस के साथ साथ पुलिस कप्तान विपिन टांडा, एडिशनल एस पी सहित सीओ बाँसडीह मौके पर पहुँच कर लोगो से पुछताछ कर घटना कि जानकारी ली। इस मामले मे पुलिस दो लोगो को हिरासत मे लेकर पुछताछ कर रही है। दिन दहाड़े हुयी इस घटना से लोगो मे दहशत फैल गयी है। घटना के सम्बन्ध मे पेट्रोल पम्प के मालिक सत्यदेव सिह पुत्र स्व पशुपति नाथ सिह ने आरोप लगाया है कि शुक्रवार के सुबह 09-30 बजे करीब बगल के गाँव के युवक ट्रक मे पेट्रोल डलवाने के लिए आये। पेट्रोल डालने के बाद पैसे के लिए बात विवाद हो गया। उसके बाद वे पेट्रोल पम्प के खाते मे 26075 रु डालेे। पुन: थोड़ी देर बाद नौ दस की संख्या मे असलहा के साथ आकर मारपीट व हवाई फायरिग कर हमारे कर्मचारी राजेश यादव से एक लाख साठ हजार, विनोद सिह से छबीस हजार व अमरजीत यादव से चालीस हजार रु लेकर फरार हो गये।
रिपोर्ट- बलिया ब्यूरो लोकेश्वर पाण्डेय
रिपोर्ट- बलिया ब्यूरो लोकेश्वर पाण्डेय