"भारत बंद के आह्वान के बाद मंगलवार की अल सुबह से ही मुख्य बस स्टैण्ड चौराहे के चप्पे चप्पे पर भारी पुलिस बल तैनात"
![]() |
खबरें आजतक Live |
सिकन्दरपुर (बलिया)। केन्द्र सरकार द्वारा पारित कृषि बिल के विरोध मे किसान संगठनों द्वारा आज 8 दिसंबर दिन मंगलवार को भारत बंद के आह्वान के बाद मंगलवार की अल सुबह से ही मुख्य बस स्टैण्ड चौराहे के चप्पे चप्पे पर भारी पुलिस बल तैनात किया गया हैं। किसी भी अनहोनी के मद्देनज़र मुख्य चौराहे पर यूपी पुलिस, पीएसी बल समेत फायर बिग्रेड व इमरजेंसी सेवाओं को अलर्ट पर रखा गया हैं। इस दौरान सिकन्दरपुर पुलिस ने भाकपा माले के नेता श्री राम चौधरी, कांग्रेस नेता आनन्द मिश्रा व मदन यादव को पुलिस ने हिरासत मे ले लिया। इस दौरान सुरक्षा व्यवस्था को चुस्त-दुरुस्त रखने के लिहाज से उप जिलाधिकारी अभय कुमार सिंह, क्षेत्राधिकारी पवन कुमार, प्रभारी निरीक्षक बालमुकुंद मिश्रा व चौकी प्रभारी अमरजीत यादव अपने दल बल के साथ मुख्य चौराहे जमे रहे। वहीं हालत का जायजा लेने एडीएम रामाश्रय व अपर पुलिस अधीक्षक संजय कुमार भी सिकन्दरपुर पहुंचे जहां पर उन्होंने अपने मातहतों को भारत बंद को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए। इस दौरान सभी बस सेवाएं, विद्यालय व व्यापारिक संस्थान नियमित रूप से क्रियाशील रहा।
रिपोर्ट- विनोद कुमार गुप्ता