"बिना चक्के के गड्ढे में मिली दो पहिया गाड़ी को लेकर क्षेत्र में फैली सनसनी, मौके पर जुटी लोगों की भीड़"
 |
खबरें आजतक Live |
रतसर (बलिया, उत्तर प्रदेश)। गड़वार थाना अन्तर्गत स्थानीय क्षेत्र के जिगनहरा गांव के पश्चिम स्थित गड्ढ़े मे शनिवार को दिन मे मछली मारने के दौरान एक दोपहिया गाड़ी हीरो पैसन प्रो जिसका रिजिस्टेशन नम्बर यूपी 60 के 7718 मिलने से लोगो मे सनसनी फैल गयी। धीरे-धीरे ग्रामीण इक्टठा हो गये और इसकी सूचना स्थानीय पुलिस चौकी को दी। मौके पर पहुँची पुलिस ने अपने मौजुदगी मे पानी भरे गडढे से बाईक निकलवाई और आवश्यक कार्यवाही की। तब जाकर लोगो ने राहत की सांस ली। बरामद बाइक में अगला और पिछला चक्का नही था। इस संबंध मे चौकी इंचार्ज राम अवध राम से पूछे जाने पर उन्होंने बताया कि जांच चल रही है। जल्द ही मामले का पर्दाफाश कर लिया जाएगा।
रिपोर्ट- बलिया ब्यूरो लोकेश्वर पाण्डेय