Left Post

Type Here to Get Search Results !

बलिया: उप जिलाधिकारी अभय सिंह ने सिकन्दरपुर तहसील क्षेत्र के लोगों से की यें अपील, अगर नहीं माने तो भरना पड़ सकता है जुर्माना

"कोरोना वायरस महामारी के मद्देनजर उपजिलाधिकारी ने आम जनता से मास्क लगाने व सामाजिक दूरी पालन करने की किया अपील"
खबरें आजतक Live
सिकन्दरपुर (बलिया, उत्तर प्रदेश)। जिलाधिकारी हरी प्रताप शाही के निर्देशानुसार उप जिलाधिकारी सिकंदरपुर अभय कुमार सिंह ने अपने समस्त तहसील क्षेत्रों में कोरोना वायरस महामारी की बीमारी को देखते हुए कहा हैं की आप सावधानी रखें घर से निकलते समय मास्क अवश्य प्रयोग करें। मास्क ना लगाने से आपको और रोड पर चलने वाले लोगों को जुर्माना भी भरना होगा। कहा कि आप सभी लोग जनपद बलिया के तहसील सिकंदरपुर की धरती पर यह फूलों की धरती है और समझदार लोग यहां पर बसते हैं। कहा कि इशारा काफी है। आप आज से कसम खा लें कि बिना मास्क के घर से नहीं निकलना है। अगर इसमें आप लापरवाही बरतेंगे तो आप को ही सजा भुगतना होगा। इसलिए आप सभी लोगों से निवेदन है कि आज से ही अभी से आप बिना मास्क के ना निकले और खास तौर से सीनियर सिटीजन, मां, बहने और छोटे बच्चों को विशेष ध्यान रखना है। आने वाले इस ठंड के मौसम में बचना है और साथ में सब को बचाना है और कोरोनावायरस को पूरे प्रदेश और देश से भगाना है।

रिपोर्ट- विनोद कुमार गुप्ता

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.
image image image image image image image

Image   Image   Image   Image  

--- Top Headlines ---