सिकन्दरपुर (बलिया) स्थानीय मुख्य बस स्टैंड चौराहे पर शनिवार की सुबह भाजपा मंडल अध्यक्ष गणेश सोनी के नेतृत्व मे दर्जनों भाजपा कार्यकर्ताओं ने नव निर्वाचित भाजपा जिलाध्यक्ष जेपी साहू को जिले की कमान संभालने के बाद सिकन्दरपुर मे प्रथम आगमन पर सभी कार्यकर्ताओं ने जेपी साहू को फुल मालाओं से लाद दिया, इस दौरान पार्टी कार्यकर्ताओं ने जमकर भारत माता की जय, वन्दे मातरम व भाजपा जिन्दाबाद आदि के खुब नारे लगाए, वहीं जेपी साहू ने सभी कार्यकर्ताओं का बहुत ही विनम्रता के साथ उनका अभिवादन स्वीकार कर सभी का आभार जताया, स्वागत से गदगद व आत्मविश्वास से लबरेज़ जिलाध्यक्ष जेपी साहू ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी कार्यकर्ता पर आधारित पार्टी है, कार्यकर्ताओं का सम्मान ही सच मायनों मे मेरा सम्मान है, क्षेत्रीय विधायक संजय यादव ने कहा कि जयप्रकाश साहू के जिलाध्यक्ष बनने से पुरे जिलेभर के आम कार्यकर्ताओं में एक नई ऊर्जा का संचार हुआ है, जेपी के नेतृत्व में आगामी सभी चुनावों में पार्टी अच्छा प्रदर्शन के साथ-साथ बलिया जिले की सूरत व एक नया इतिहास भी कायम करेगी
नव निर्वाचित जिलाध्यक्ष जेपी साहू के काफिले मे विधायक सिकन्दरपुर संजय यादव, विधायक सीयर धन्नजय कनौजिया, नगर पंचायत अध्यक्ष बेल्थरा रोड दिनेश गुप्ता व दिनेश्वर सिंह आदि पार्टी नेता काफिले मे शामिल रहें।
स्वागत करने वाले कार्यकर्ताओं मे मुख्य रूप से प्रबंधन गं० दे० इं० कालेज नरेन्द्र प्रसाद गुप्ता, पूर्व चेयरमैन प्रतिनिधि संजय जायसवाल, जिला महामंत्री मनोरमा गुप्ता, अंजनी यादव, मंजय राय, पूर्व चेयरमैन प्रतिनिधि प्रयाग चौहान, रजनीश राय, लालबचन शर्मा, गौरी वर्मा, राजु गुप्ता, राजेन्द्र गुप्ता, जितेन्द्र सोनी, जितेन्द्र वर्मा, अरविन्द राय, गौरीशंकर वर्मा, बिट्टू पाण्डेय, भीम गुप्ता, ओपी यादव, गोपाल शर्मा, राकेश गुप्ता, अजय शर्मा, अजय खरवार, डब्ल्यू गुप्ता, रामू चौहान, विनोद शंकर गुप्ता, ब्रजेश सोनी, विक्की सोनी, दिलिप गौड़, धन्नजय रावत, गोवर्धन मधुकर, प्रमोद गुप्ता, कन्हैया रावत, मार्केन्डेय शर्मा, जेपी राजभर समेत दर्जनों पार्टी कार्यकर्ता व सुरक्षा के मद्देनजर चौकी प्रभारी अमरजीत यादव अपने हमराहियों के साथ मौजूद रहें।
रिपोर्ट- विनोद कुमार गुप्ता