Left Post

Type Here to Get Search Results !

उत्तर प्रदेश पंचायत चुनाव: जातीय आंकड़ों की हो रहीं फीडिंग के साथ आरक्षण सूची जारी करने की तैयारी हुई शुरू

"गांवाें के आरक्षण सूची जारी करने की तैयारियां हुई शुरू, सभी विकास खंडों में जातीय आंकड़ों की ऑनलाइन की जा रहीं हैं फीडिग"

खबरें आजतक Live

लखनऊ (ब्यूरो, उत्तर प्रदेश)। यूपी पंचायत चुनाव की तैयारियां जोरों शोरों पर चल रही हैं। वोटर लिस्ट पुनरीक्षण का काम लगभग खत्म होने को है। इस बीच गांवाें के आरक्षण सूची की तैयारियां शुरू हो गई हैं। इसके लिए बाराबंकी जिले के सभी विकास खंडों में जातीय आंकड़ों की ऑनलाइन फीडिग की जा रही है। आने वाले समय में होने वाले पंचायत चुनाव में ग्राम प्रधान एवं ग्राम पंचायत सदस्यों का आरक्षण इसी से तय होगा। आरक्षण सूची के संबंध में पंचायती राज विभाग सभी विकास खंडों में जातीय आंकड़ों की फीडिंग करवा रहा है। सिरौली गौसपुर विकासखंड के 73 ग्राम पंचायतों में सामान्य, पिछड़ी, एवं अनुसूचित जाति का आंकड़ा लगभग फीड हो चुका है। सभी विकास खंडों में ऑनलाइन फीडिग सीधे पंचायती राज मुख्यालय लखनऊ से जोड़ा गया है। विकास खंडों से केवल डाटा भरवाया जाएगा तथा आरक्षण का फार्मूला निदेशक पंचायती राज कार्यालय से किया जाएगा। यह व्यवस्था पूरे प्रदेश में एक साथ लागू होगी। इस संबंध में सिरौली गौसपुर के एडीओ पंचायत ने बताया कि डाटा की फीडिंग की जा रही है। ऐसी संभावना है कि इस बार ग्राम पंचायतों में आरक्षण की व्यवस्था पूरी तरह ऑनलाइन होगी।

राजस्व ग्रामों की जनसंख्या का होगा आकलन-
पंचायत चुनाव को लेकर राजस्व ग्रामों की जनसंख्या का आकलन होगा। वर्ष 2015 के निर्वाचन के समय क्या स्थिति थी और अब क्या है। एसडीएम सदर एम अरून्मोली ने लेखपालों को निर्देश दिए कि एडीओ पंचायत के साथ मिलकर इस कार्य को संपन्न कराएं। वहीं सीमा विस्तार के कारण प्रभावित ग्राम पंचायतों व राजस्वों में क्या स्थिति है, उसका आकलन कर रिपोर्ट देंगे। वर्ष 2015 में संपन्न पंचायत निर्वाचन के उपरांत नगर पंचायत/नगर पालिका परिषद/नगर निगम के सृजन/सीमा विस्तार के कारण प्रभावित ग्राम पंचायतों/राजस्व ग्रामों की जनसंख्या आकलन के संबंध में तहसील सदर के लेखपाल चौधरी भीमसेन, प्रताप सिंह जितेंद्र कुमार चौधरी, वीरेंद्र कुमार दीक्षित, देवेन्द्र कुमार उपाध्याय, सुरजन सिंह, टीकम सिंह, देवी सिंह, राजीव कुमार को सूचना उपलब्ध कराए जाने के लिए निर्देशित किया गया है। एडीओ पंचायत बिचपुरी/बरौली अहीर के साथ उपरोक्त कार्य को संपन्न कराना सुनिश्चित करें।

रिपोर्ट- लखनऊ डेस्क

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.
image image image image image image image

Image   Image   Image   Image  

--- Top Headlines ---