Left Post

Type Here to Get Search Results !

बलिया: श्री श्री 1008 अगरधत्तनाथ मन्दिर पर जन कल्याणार्थ व क्षेत्र कल्याणार्थ हरि कीर्तन के पूर्णाहुति पर हुआ विशाल भण्डारे का आयोजन

"जन कल्याणार्थ व क्षेत्र कल्याणार्थ प्रारंभ हरि कीर्तन के पूर्णाहुति पर हवन आरती वंदन आदि समस्त कार्यक्रम वैदिक मंत्रोचार के बीच विधि विधान के साथ हुआ संपन्न"
खबरें आजतक Live
रतसर (बलिया, उत्तरप्रदेश) स्थानीय कस्बा क्षेत्र के अति प्राचीन मंदिर श्री श्री 1008 अगरधत्तनाथ, अगरधत्ता पर श्री श्री 108 चेतन दास जी महाराज के संयोजकत्व और पंडित कुन्जेश पाण्डेय के आचार्यत्व तथा यजमान अजीत गुप्ता द्वारा दिनांक 26-11-2020 दिन गुरुवार को जन कल्याणार्थ व क्षेत्र कल्याणार्थ प्रारंभ हरि कीर्तन के पूर्णाहुति पर हवन आरती वंदन आदि समस्त कार्यक्रम वैदिक मंत्रोचार के बीच विधि विधान के साथ संपन्न हुआ।भंडारे का प्रारंभ साधुभोज से हुआ। भोजनोपरान्त चेतन दास महाराज ने अंगवस्त्रम व दक्षिणा देकर दूर क्षेत्र से आए हुए सभी साधू महात्माओं को ससम्मान विदा किया। तत्पश्चात भंडारा शुरू हो गया। 

भंडारे में दूर क्षेत्र से आए हुए महिला पुरुष व बच्चों ने हजारों की संख्या में छक कर भण्डारे का आनंद लिया तथा मंदिर में भगवान के दर्शन कर चेतन दास महाराज का आशीर्वाद व सानिध्य लाभ प्राप्त किया। कार्यक्रम देर रात्रि 11:30 बजे तक निर्बाध गति से चलता रहा। कार्यक्रम में प्रबन्धक (श्री नाथ बाबा इण्डेन गैस एजेंसी) अजीत गुप्ता, अध्यक्ष व्यापार मंडल अनिल गुप्ता, पूर्व अध्यक्ष व्यापार मंडल रामाश्रय गुप्ता, एडवोकेट सी. पी. सिंह, पूर्व प्रधान डा० मदन राजभर, सेवा निवृत्त आर. टी. ओ. श्री राम यादव, बरिष्ट शाखा प्रबंधक (सेंट्रल बैंक आफ इंडिया) एच. एल. शुक्ला, प्रबन्धक (रतसर इण्टर कालेज) मुक्तानन्द सिंह, इंजीनियर निलेश्वर पाण्डेय, लक्षुमण गुप्ता, शिवदास प्रसाद, गुड्डू बरनवाल, श्याम सुंदर शर्मा, दिनेश तिवारी, अवधेश पाण्डेय, वीरेंद्र सिंह, रवि शंकर सिंह, अवधेश सिंह, बबलू लाल श्रीवास्तव, बच्चा ठाकुर, रामाशंकर सिंह, कल्लू सिंह, विश्वकर्मा शर्मा, ईश्वर शर्मा, जितेंद्र यादव, मनोज मिश्रा आदि कार्यक्रम में मौजूद रहे।

रिपोर्ट- बलिया ब्यूरो लोकेश्वर पाण्डेय

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.
image image image image image image image

Image   Image   Image   Image  

--- Top Headlines ---