विशेष

भीषण हादसा: यूपी के प्रतापगढ़ में हुआ बड़ा हादसा, सड़क किनारे खड़े ट्रक में टकराई अनियंत्रित बोलेरो, 14 बारातियों की मौत, मृतकों में बच्चे भी शामिल

"प्रतापगढ़ के मानिकपुर थाना के देशराज इनारा में हुआ ये हादसा. बारात से लौट रही बोलेरो कार अनियंत्रित होकर सड़क के किनारे खड़े ट्रक से टकराई, जानकारी के मुताबिक ड्राइवर को नींद में झपकी आने के कारण हुआ ये हादसा"

खबरें आजतक Live
प्रतापगढ़ (ब्यूरो, उत्तर प्रदेश)। उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ से बड़ी खबर आ रही है, जहां सड़क हादसे में 14 लोगों की मौत हो गई है। हादसा मानिकपुर थाना के देशराज इनारा में देर रात बारात से लौट रही बोलेरो कार अनियंत्रित होकर सड़क के किनारे खड़े ट्रक से टकरा गई। इस भीषण  सड़क हादसे में अब तक 14 बारातियों की मौत हो गई है। अभी तक की जानकारी के मुताबिक ड्राइवर को नींद में झपकी आने के कारण ये बड़ा हादसा हुआ है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक बाराती नबाबगंज थाना इलाके के शेखपुर गांव में शादी-समारोह में शामिल होकर घर वापस लौट रहे थे। हादसे का शिकार हुए 14 लोगों में 6 बच्चे भी हैं। हादसे की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने बोलेरो गाड़ी को गैस-कटर से काटकर सभी 14 लोगों के शवों को बाहर निकाला लिया है।

हादसा इतना भयानक था कि इस रेस्क्यू ऑपरेशन पूरा करने में पुलिस टीम को तकरीबन दो घंटे का समय लग गया। पुलिस ने सभी शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। जानकारी के मुताबिक हादसे में शिकार 12 बाराती कुंडा कोतवाली के जिगरापुर चौसा गांव के रहने वाले हैं, जबकि बोलेरो चालक समेत दो लोग कुंडा इलाके के अन्य गांव के रहने वाले बताए जा रहे है। हादसे की सूचना मिलने के बाद एसपी भारी पुलिस बल के साथ घटना स्थल पर पहुंच गए हैं। मानिकपुर इलाके में हुए सड़क हादसे में सभी 14 बारातियों की मौत हो चुकी है। मृतकों में बच्चे भी शामिल हैं। मृतकों की पहचान बब्बू, दिनेश, पवन कुमार, दयाराम, अमन, रामसमुज, अंश, गौरव, नान भैया, सचिन, हिमांशु, मिथिलेश, अभिमन्यू, पारस नाथ यादव की मौत हो चुकी है।

रिपोर्ट- प्रतापगढ़ डेस्क

भीषण हादसा: यूपी के प्रतापगढ़ में हुआ बड़ा हादसा, सड़क किनारे खड़े ट्रक में टकराई अनियंत्रित बोलेरो, 14 बारातियों की मौत, मृतकों में बच्चे भी शामिल भीषण हादसा: यूपी के प्रतापगढ़ में हुआ बड़ा हादसा, सड़क किनारे खड़े ट्रक में टकराई अनियंत्रित बोलेरो, 14 बारातियों की मौत, मृतकों में बच्चे भी शामिल Reviewed by खबरें आजतक Live on नवंबर 20, 2020 Rating: 5

कोई टिप्पणी नहीं:

ads 728x90 B
Blogger द्वारा संचालित.
Back to Top