"बिहार की नीतीश कुमार सरकार में शिक्षा मंत्री बने मेवालाल ने अपने ओहदे से दिया इस्तीफा, मेवालाल ने आज ही संभाली थी ओहदे की ज़िम्मेदारियां, भ्रष्टाचार के इल्ज़ामातो के चलते उन्हें देना पड़ा इस्तीफा"
![]() |
खबरें आजतक Live |
इन आरोपों को लेकर चौधरी ने कहा कि मेरे खिलाफ कोई चार्जशीट दायर नहीं हुई है ना ही मेरे खिलाफ कोर्ट की तरफ से आरोप सिद्ध हुआ है। मेरे खिलाफ कोई आरोप नहीं हैं। इससे पहले शिक्षामंत्री बनाए जाने पर आरजेडी के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव ने चौधरी पर हमला बोला था। लालू प्रसाद यादव के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से ट्वीट कर कहा था कि तेजस्वी जहां पहली कैबिनेट में पहली कलम से 10 लाख नौकरियां देने को प्रतिबद्ध था वहीं नीतीश ने पहली कैबिनेट में नियुक्ति घोटाला करने वाले मेवालाल को मंत्री बना अपनी प्राथमिकता बता दिया। विडंबना देखिए जो भाजपाई कल तक मेवालाल को खोज रहे थे आज मेवा मिलने पर मौन धारण किए हैं। पत्नी की संदिग्ध मौत के मामले को लेकर चौधरी ने आरजेडी नेता तेजस्वी यादव के खिलाफ 50 करोड़ का मुकदमा दायर करने की बात कही है। उन्होंने कहा था कि मेरी पत्नी की मौत के मामले में जिस तरीके से आरोप लगाए जा रहे हैं उसको लेकर मैं तेजस्वी को कानूनी नोटिस भेजूंगा और 50 करोड़ का मानहानि का मुकदमा भी करूंगा।
रिपोर्ट- पटना डेस्क