"हैदराबाद के रहने वाले आसिफ सोहेल गरीब लोगों के लिए किसी मसीहा से कम नहीं, पिछले दस सालों से गरीब लोगों को खिला रहें मुफ्त में खाना"
![]() |
खबरें आजतक Live |
हैदराबाद (ब्यूरो, तेलंगाना)। आपने अपनों की याद में कई लोगों को बिगड़ते या पागल होते देखा होगा। लेकिन बहुत ही कम लोग ऐसे होते होंगे जो अपने के बिछड़ने पर किसी नेक काम को करने की ठान लेते हों। लेकिन तेलंगाना के रहने वाले आसिफ सोहेल उन लोगों में से हैं जो अपनों के बिछड़ने पर उनकी याद में नेक काम करने लगे। जिससे तमाम गरीबों को लाभ तो मिल ही रहा है साथ ही लोग भी उनकी जमकर तारीफ भी करते हैं। दरअसल, हैदराबाद के रहने वाले आसिफ सोहेल गरीब लोगों के लिए किसी मसीहा से कम नहीं हैं। वह पिछले दस सालों से गरीब लोगों को मुफ्त में खाना खिला रहे हैं। आसिफ का मानना है कि भूख का कोई धर्म नहीं होता और इसी उद्देश्य के साथ वह पिछले दस सालों से गरीबों की सेवा कर रहे हैं।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, आसिफ ने 10 साल पहले बेटी और पत्नी की याद में यह नेक पहल शुरू किया था और तब से आज तक वह नियमित रूप से गरीबों को भोजन करा रहें हैं। आसिफ सोहेल के इस नेक काम की सोशल मीडिया में जमकर खूब तारीफ हो रही है। आसिफ ने न्यूज एजेंसी एएनआई को बताया कि, 'मैंने यह संस्था 10 साल पहले अपनी बेटी और पत्नी की याद में शुरू किया था। तब से हम हजारों लोगों को मुफ्त में खाना खिला चुके हैं। वक्त के साथ लोगों की संख्या में भी इजाफा हो रहा है। जबकि कई लोगों ने कमेंट कर आसिफ के काम की सराहना की है। बता दें, आसिफ तेलंगाना की राजधानी हैदराबाद के रहने वाले हैं। उनकी संस्था ने लॉकडाउन के दौरान जुबली हिल्स इलाके में लगातार तीन महीने तक रोजाना दस हजार लोगों को मुफ्त में खाना दिया था और आज भी लोगों को मुफ्त खाना मुहैया करा रहें हैं।
रिपोर्ट- हैदराबाद डेस्क