"नई दिल्ली लखनऊ तेजस 23 से और मुंबई अहमदाबाद 24 नवंबर से बंद हो जाएंगी तेजस एक्सप्रेस ट्रेन"
![]() |
खबरें आजतक Live |
नई दिल्ली (ब्यूरो) त्योहारी सीजन में यात्रियों की उम्मीद से शुरू हुई आईआरसीटीसी की तेजस एक्सप्रेस ट्रेन यात्रियों की बेहद कमी के कारण बंद होने जा रही है। दिल्ली और मुंबई दोनों ही तेजस एक्सप्रेस ट्रेनों में टिकट बुकिंग 20 से 25 प्रतिशत से अधिक नहीं है। लिहाजा नई दिल्ली लखनऊ तेजस ट्रेन 23 से और मुंबई अहमदाबाद तेजस ट्रेन का परिचालन 24 नवंबर से बंद कर दिया जाएगा। इन दोनों ट्रेनों का परिचालन अगले आदेश तक बंद रहेगा। इस आशय की जानकारी देते हुए आईआरसीटीसी के प्रवक्ता सिद्धार्थ सिंह ने बताया कि दोनों ही तेजस एक्सप्रेस ट्रेनों में यात्रियों की लगातार कमी बनी हुई है। त्योहारी सीजन में उम्मीद थी कि यात्रियों की संख्या बढ़ेगी, लेकिन दीपावली और छठ पूजा के दौरान भी टिकट बुकिंग नहीं बढ़ी है। लिहाजा आईआरसीटीसी ने दोनों ही ट्रेनों का परिचालन बंद करने का निर्णय लिया है। गौरतलब है कि आईआरसीटीसी ने लॉकडाउन के कारण गत 19 मार्च को इन दोनों तेजस एक्सप्रेस ट्रेनों का परिचालन बंद कर दिया गया था। लेकिन बाद में त्योहारी सीजन के यात्रियों की उम्मीद के मद्देनजर हाल में इन दोनों तेजस एक्सप्रेस ट्रेनों का परिचालन 17 अक्टूबर को शुरू किया गया था। लेकिन यात्रियों की कमी से लगातार जूझने के कारण फिर से इन ट्रेनों को बंद करने का निर्णय लेना पड़ा है।
रिपोर्ट- नई दिल्ली डेस्क