"भाजपा के वरिष्ठ नेता, राष्ट्रीय स्वयं सेवक के पुराने संघी, सैद्धांतिक, अनुशासित जीवन शैली के पोषक, ईमानदार व्यक्तित्व के धनी, वर्षों से चली आ रही गांव की रामलीला के रीढ़ स्तम्भ, हनुमान जी के नाम से प्रसिद्ध शिवलोचन यादव अब नहीं रहें हमारे बीच"
![]() |
| खबरें आजतक Live |
रतसर (बलिया, उत्तर प्रदेश)। स्थानीय कस्बा क्षेत्र के भाजपा के वरिष्ठ नेता, राष्ट्रीय स्वयं सेवक के पुराने संघी, सैद्धांतिक, अनुशासित जीवन शैली के पोषक, ईमानदार व्यक्तित्व के धनी, वर्षों से चली आ रही गांव की रामलीला के रीढ़ स्तम्भ, हनुमान जी के नाम से प्रसिद्ध श्री शिवलोचन यादव अब हमारे बीच नही रहे। किसान मोर्चा बलिया के संयोजक, क्षेत्र में भाजपा के हनुमान व लोकप्रिय समाज सेवक शिव लोचन यादव का देहावसान दिनांक 15 -11-2020 रविवार शाम 4:00 बजे 78 वर्ष की अवस्था में हो गया। अचानक उनके निधन की खबर सुनकर क्षेत्रवासी स्तब्ध रह गए तथा क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई। निधन की सूचना पर सूबे के स्वतन्त्र प्रभार राज्यमन्त्री उपेन्द्र तिवारी उनके आवास पर पहुंचकर शोक संवेदना व्यक्त की और पार्थिव शरीर को कन्धा भी दिया। उपेंद्र तिवारी ने कहा कि भाजपा ने एक स्तंभ को खो दिया। इन्होंने जीवनप्रयंत पार्टी के लिए जो समर्पण दिखाया वह हम सभी के लिए प्रेरणाश्रोत है। भाजपा जिला उपाध्यक्ष उपेंद्र पांडेय ने कहा कि वे सिर्फ नेता ही नही एक सच्चे समाजसेवी के रूप में हमेशा कार्य करते रहे।
उनका जीवन हमेशा पार्टी व समाज कल्याण के लिए समर्पित रहा तथा वे समाज में एक मिशाल रहे । बताते चलें कि श्री यादव फेफना विधानसभा के पूर्व प्रभारी, विश्व हिंदू परिषद के जिला उपाध्यक्ष तथा राम जन्मभूमि आंदोलन में बढ़-चढ़ कर भाग लिया तथा उनकी गिरफ्तारी भी हुई। अयोध्या कारसेवक आंदोलन में संतों के भोजन प्रमुख भी रहे। वह एक कुशल कृषक भी रहे तथा गन्ना उत्पादन में प्रदेश में दूसरा स्थान भी प्राप्त किया था। श्री यादव के निधन से क्षेत्र व पार्टी की अपूरणीय क्षति हुई है। जैसे ही उनके देहावसान की ख़बर मिली उनके अंतिम दर्शन हेतु स्थानीय व आस-पास के क्षेत्रों के लोगों व पार्टी कार्यकर्त्ताओं का तांता लग गया। उनके निधन पर पूर्व जिलाध्यक्ष बिनोद दुबे, जिला उपाध्यक्ष उपेन्द्र पाण्डेय, मण्डल अध्यक्ष डा० मदन राजभर, मनोज पाण्डेय, विजय गुप्ता, सच्चितानन्द सिंह, रविशंकर सिंह, राजेन्द्र तिवारी, रमाशंकर सिंह, दिनेश सिंह आदि ने गहरी शोक संवेदना व्यक्त की है।
रिपोर्ट- बलिया ब्यूरो लोकेश्वर पाण्डेय


