Left Post

Type Here to Get Search Results !

यूपी: भाजपा के चर्चित बैरिया विधायक सुरेन्द्र सिंह को काला कपड़ा दिखा रहे तीन युवकों को विधायक के समर्थकों ने की जमकर पिटाई, जानिए क्या हैं पूरा मामला

"सिविल लाइंस में हनुमान मंदिर चौराहे पर बैरिया विधायक के समर्थकों ने तीनों युवकों से की जमकर मारपीट"

खबरें आजतक Live

प्रयागराज (ब्यूरो, उत्तर प्रदेश)। बलिया के बैरिया भाजपा विधायक सुरेंद्र सिंह को काला कपड़ा दिखाने वालों को साथ चल रहे समर्थकों ने जमकर पीटा। इस बात को लेकर चौराहे पर काफी देर तक हंगामा भी चलता रहा। बात मालूम चली तो सिविल लाइंस इंस्पेक्टर फोर्स के साथ हनुमान मंदिर चौराहे पर जा पहुंचे। वहां से तीन लोगों को पुलिस द्वारा हिरासत में लिया गया। बाद में तीनों को निजी मुचलके पर छोड़ दिया गया है। ज्ञात हो कि भाजपा विधायक बैरिया सुरेंद्र सिंह निर्वाचन क्षेत्र में कुछ दिन पूर्व हत्या के मामले में आरोपित की तरफदारी करते हुए बयान दिए थे। हत्यारोपित के पक्ष में उनके बयान का मसला तूल पकड़ लिया था। रविवार को विधायक सुरेंद्र सिंह प्रयागराज आए हुए थे। बताते हैं कि दोपहर में समर्थकों संग वह सिविल लाइंस हनुमान मंदिर चौराहे से निकल रहे थे। चौराहे पर पहुंचते ही तीन युवक काला कपड़ा लेकर उनकी गाड़ी के सामने आ गए। तीनों उनके खिलाफ नारेबाजी भी करते रहे। 

यह बात विधायक के साथ चल रहे समर्थकों को नागवार गुजरी। वह गाड़ी से उतरे और सड़क पर तीनों को पकड़ कर पीटने लगे। इससे चौराहे पर अफरातफरी का माहौल बन गया। समर्थकों का कहना था कि तीनों काला झण्डा दिखा रहे थे। खबर मिलते ही पुलिस महकमें में हड़कंप मच गया। बात मालूम चलते ही पहुंची सिविल लाइंस पुलिस ने मौके से काला कपड़ा यानी झण्डा दिखाने के आरोपित आकाश यादव, शिवकुमार पाल निवासी हंडिया व राम बहादुर निवासी पूरामुफ्ती कौशांबी को हिरासत में ले लिया। तीनों को थाने ले जाकर मुकदमा लिखा गया। पुलिस के मुताबिक बाद में उन्हें विधायक के कहने पर निजी मुचलके पर छोड़ दिया गया। वहीं रविंद्र प्रताप सिंह, इंस्पेक्टर सिविल लाइंस ने बताया कि तीनों युवकों को छोड़ दिया गया है। वह किसी पार्टी से जुड़े हैं या नहीं इस बात की जानकारी हमें नहीं है। पिटाई करने वालों का आरोप था कि तीनों विधायक को काला झण्डा दिखाने की कोशिश कर रहे थे।

रिपोर्ट- प्रयागराज डेस्क

,

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.
image image image image image image image

Image   Image   Image   Image  

--- Top Headlines ---