"श्री सीता-राम विवाह मंचन के मुख्य प्रायोजक संतोष भाई नेता समाजवादीपार्टी फेफना विधान सभा द्वारा आरती, वंदनादि कार्य रामलीला मंच पर हुआ सम्पन्न"
![]() |
खबरें आजतक Live |
रतसर (बलिया,उत्तर प्रदेश)। श्री बीकाभगत सेवा संस्थान रतसर के तत्वावधान में संचालित रामलीला कमेटी द्वारा नौरात्रि महोत्सव, कोरोना काल व सामाजिक दूरी के बीच स्थानीय लोगों द्वारा मंचित 43वें संगीतमय रामलीला के पांचवें दिन गुरुवार को श्री सीता-राम विवाह मंचन के मुख्य प्रायोजक संतोष भाई नेता समाजवादी पार्टी फेफना विधान सभा द्वारा आरती, वंदनादि कार्य राम लीला मंच पर सम्पन्न किया गया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि भगवान राम अपने कुल की परंपरा व मर्यादा "रघुकुल रीति सदा चलि आई प्राण जाई पर बचन न जाई "को बखूबी निभाया। "रमते कणे कणे इति रामः"। पांचवें दिन की रामलीला में मुख्य रूप से महाराज जनक का आमंत्रण पत्र जनकपुर, मिथिला से अयोध्या के चक्रवर्ती महाराज दशरथ को प्राप्त हुई। समूची अयोध्या में हर्षोल्लास और आनंद छा गया। अयोध्या से बारात पूरी तरह सज-धज कर जनकपुर मिथिला पहुंची,जहां समधी मिलन, द्वारोचार आदि अनन्य प्रकार से मांगलिक गीतों के बीच बरात का भव्य स्वागत हुआ। सभी बारातियों को दिव्य जनवासे में प्रवास दिया गया। मनोहर सुसज्जित विवाह मंडप में सौभाग्यवती सीता एवं चिरंजीवी राम सहित चारों चि० भाईयों का वैवाहिक कार्यक्रम वैदिक विधि विधान व लोकाचार के साथ सम्पन्न हुआ। इस समय महिलाओं ने मंगल गारी गीत भी गाया।
ब्राम्हण ( राम बहादुर ठाकुर ) व नाऊन के पात्रो ने अपने अभिनय से दर्शकों को लोट- पोट कर दिया। एक साथ चारो कन्याओं की विदाई ने सभी दर्शको को भावुक कर दिया। वही रामलीला मंचन मे जीवंत दृश्य प्रस्तुति कर तुलसी दास की कल्पना को मंच पर साकार अभिनय कर पात्रों ने दर्शको को मंत्र मुग्ध कर दिया। सभी अभिनय कर रहे कलाकारों में खासा उत्साह देखने को मिला तथा निर्देशक- मुन्ना लाल श्रीवास्तव तथा संचालक मनोज कुमार तिवारी लगातार अपना नियंत्रण बखुबी कलाकारों पर बनायें रखें। ब्यास विनय शंकर तिवारी द्वारा रामचरितमानस की चौपाईयों का संगीतमय मधुर पाठ भी बीच- बीच में हुआ। रामलीला का मंचन निर्वाधगति सायं 7:50 से देर रात्रि 12:00 तक हुआ। दर्शकजन अंत तक जमे रहे । बीच-बीच में नर्तकियों ने नृत्य कर लोगो का खूब मनोरंजन किया। शांति व्यवस्था व कोरोना काल को देखते हुए प्रभारी निरीक्षक पुलिस चौकी रतसर राम अवध कांस्टेबल व होमगार्ड के जवान भी अंत तक मौजूद रहे। इस अवसर पर संतोष भाई के साथ अखिलेश यादव, रमा शंकर यादव, ददन यादव, विरेंन्दर सिंह, राम प्रवेश सहानी, धीरज साहनी, कृपा शंकर यादव, फैजी अहमद, संजय शर्मा, उमेश राम, शिव लोचन यादव, मदन यादव, राहुल जयसवाल, गुड्डू बरनवाल तथा स्थानीय महिला, पुरुष व बच्चे आदि मौजूद रहे। श्री बीकाभगत सेवा संस्थान के अध्यक्ष अजीत सिंह व रामलीला कमेटी के अध्यक्ष नंदू सिंह संयुक्त रूप से सभी का आभार व्यक्त किया।