"43वें संगीतमय रामलीला के चौथे दिन रामलीला का मंचन देख भावुक हुए दर्शक, स्थानीय कलाकारों ने मोहा सबका मन"
![]() |
खबरें आजतक Live |
रतसर (बलिया, उत्तर प्रदेश)। श्री बीकाभगत सेवा संस्थान रतसर के तत्वावधान में संचालित रामलीला कमेटी द्वारा नौरात्रि, कोरोना काल व सामाजिक दूरी के बीच स्थानीय लोग द्वारा मंचित 43वें संगीतमय रामलीला के चौथे दिन बुधवार के मुख्य प्रायोजक टीवीएस एजेंसी रतसर के प्रोपराइटर सुनील पाण्डेय के किसी आवश्यक कार्य वश न पहुंच पाने के कारण उनके बड़े भाई डा० अनिल पाण्डेय द्वारा आरती, वंदनादि कार्य राम लीला मंच पर विधिवत सम्पन्न किया गया। इस अवसर पर उन्होंने कहा वैश्विक महामारी कोविड से अभी जंग जारी है। ऐसे में हम सभी को भारत सरकार द्वारा जारी गाइड लाइन का पालन नौरात्रि व रामलीला मे भी पूर्णतया करना चाहिए। उन्होंने कहा कि मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान राम का पूरा जीवन मानव जाति के लिए अनुकरण की पराकाष्ठा है। किस प्रकार उन्होंने समाज के छोटे-बड़े लोगो, पशु-पक्षियों आदि को जोड़ कर एक मर्यादा प्रस्तुत किया हम सभी के लिये सदैव अनुकरणीय है।
रामलीला मंचन मे गौतम ऋषि की पत्नी पाषाण शिला से अहिल्या का उद्धार, जनकपुर प्रवेश, श्रीराम लक्ष्मण का नगर देखना, पुष्प वाटिका बिहार, जानकी जी द्वारा गौरी पूजा, श्रीराम का धनुष यज्ञ मंडप में पधारना, राजाओं द्वारा धनुष उठाने का प्रयत्न करना, जनक जी के कथन पर लक्ष्मण जी का कोप करना, श्रीराम द्वारा धनुष भंग करना, जयमाल पहनाना, परशुराम जी का आगमन, लक्ष्मण- परशुराम संवाद की जीवंत प्रस्तुति कर तुलसी दास की कल्पना को मंच पर साकार अभिनय कर पात्रों ने दर्शको का मन मोह लिया तथा लोगो की वाहवाही लूटी। सभी अभिनय कर रहे कलाकारों में खासा उत्साह देखने को मिला तथा निर्देशक- मुन्ना लाल श्रीवास्तव अपना नियंत्रण बखुबी कलाकारों पर बनायें रखें। राम लीला का मंचन निर्वाधगति सायं 7:50 से देर रात्रि 12:00 तक हुआ। दर्शकजन अंत तक जमे रहे। बीच-बीच में नर्तकियों ने नृत्य कर लोगो का खूब मनोरंजन किया। शांति व्यवस्था व कोरोना काल को देखते हुए कांस्टेबल व होमगार्ड के जवान भी रामलीला के अंत तक मौजूद रहे। इस अवसर पर डा० अनिल पाण्डेय के साथ वेद प्रकाश पाण्डेय, मुन्ना तिवारी, शिव लोचन यादव, मदन यादव, राहुल जयसवाल, गुड्डू बरनवाल तथा स्थानीय महिला, पुरुष व बच्चे आदि मौजूद रहे। श्री बीकाभगत सेवा संस्थान के अध्यक्ष अजीत सिंह व रामलीला कमेटी के अध्यक्ष नंदू सिंह संयुक्त रूप से सभी का आभार व्यक्त किया।
रिपोर्ट- बलिया ब्यूरो लोकेश्वर पाण्डेय