"नदी में स्नान करने के दौरान डूबी दोनों बालिकाएं, काफी प्रयास के बाद दोनो बालिकाओं का शव हुआ बरामद"
![]() |
खबरें आजतक Live |
रेवती (बलिया, उत्तर प्रदेश)। स्थानीय थाना अंतर्गत टीएस बंधा के दतहां- बहादुरपुर के समीप नदी के छाड़न में स्नान करते समय डूबने से दो बालिकाओं की मौत हो गई।
बताते चलें कि मेघा 7 वर्षीय पुत्री संजय सिंह उर्फ लल्लू सिंह निवासी गांव दतहां- बहादुरपुर तथा सुष्मिता 8 वर्षीय पुत्री धनजी यादव निवासी गांव भोपालपुर मंगलवार को दोपहर में बहादुरपुर के समीप सीताकुण्ड नदी के छाड़न उस पार लकड़ी बिनने गई थी। लकड़ी बिनने के बाद पुनः इस इस पार आकर लकडी किनारे रख नदी में स्नान करने के दौरान डूब गई। शाम तक घर नही लौटी तो परिजनों ने उन्हें तलाश करना शुरू कर दिया। छाड़न के किनारे लकड़ी के बोझ व कपड़ों को देख उनके डूबने की आशंका में शव की तलाश की गई। देर सायं काफी प्रयास के बाद दोनो बालिकाओं का पानी में डूबे शव को बरामद किया। घटना की सूचना पर मौके पर पहुंचे एस आई परमात्मा नंद त्रिपाठी ने घटना के बाबत जानकारी की। परिजनों द्वारा शव का पोस्टमार्टम से मना किये जाने पर उन्हें सुपुर्द कर दिया गया। इस घटना से पूरे गांव में मातम छा गया।
रिपोर्ट- बलिया ब्यूरो लोकेश्वर पाण्डेय