"बलिया जनपद के बेल्थरा रोड तहसील क्षेत्र में आवास आवंटन की सूची में ग्राम प्रधान द्वारा घोर धांधली व अनियमितता के विरुद्ध सीडीओ को लिखा पत्र"
![]() |
| खबरें आजतक Live |
बेल्थरा रोड (बलिया, उत्तर प्रदेश) तहसील क्षेत्र के ग्राम सभा सैदपुरा में आवास आवंटन की सूची में की गईं घोर धांधली व अनियमितता के विरुद्ध ग्रामीणों ने सीडीओ समेत सभी आला अधिकारियो को पत्र भेज मामले की जांच कराकर दोषियों के कठोर से कठोर करवाई कार्रवाई करने की मांग की हैं। वही ग्रामीण के द्वारा आलाधिकारियों को लिखे गए पत्र में आरोप लगाया गया हैं, कि सचिव व ग्राम प्रधान के मिली भगत से आवास के सूची से पात्र लोगों का नाम सूची से काट दिया गया हैं और अपात्र लोगो का नाम सूची में लिख गया हैं। उन्हें लाभ दिलवाने का प्रयास सचिव व ग्राम प्रधान ने किया है। जो चल-अचल सम्पत्ति के मालिक में राजबली पुत्र धनी, दुर्गा पुत्र श्री किशुन, मनोज पुत्र रामरतन, सुनील पुत्र लालता, संजय पुत्र सुभाष के अलावे अन्य लोग सूची में शामिल हैं।
इसके अलावा गरीब, मजदूर, भूमिहीन तबके के लोगो को आवास के आवंटन से बंचित किया गया हैं। जिसमें अन्य लोग हैं जो आवास के पात्र हैं। इसके अलावा लोगों ने ग्राम प्रधान पर सीधा आरोप लगाया हैं कि आवास के बारे में बात की जाती हैं तो उनके द्वारा मारने-पीटने व फर्जी मुकदमा में फसाने की धमकी दी जाती हैं। इस मामले में ग्रामीण लोगों ने आवास आवंटन में सक्षम अधिकारी से जांच कराकर आवंटन आवास की धनराशि की रिकवरी कराकर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की हैं। भेजे गए पत्र पर हरिमोहन यादव, बृजेश, फागुलाल मुन्ना प्रसाद, गणेश प्रसाद, राजेंद्र प्रसाद, भोला प्रसाद, मंजीत, बिंदू समेत दर्जनों से अधिक लोगो के हस्ताक्षर अंकित हैं।
रिपोर्ट- बलिया ब्यूरो लोकेश्वर पाण्डेय
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.


