Left Post

Type Here to Get Search Results !

झूठे व लोक लुभावन वादों के दम पर आई यह सरकार हर क्षेत्र में साबित हो रही विफल, बलिया मे आयोजित जनचौपाल में इस पूर्व विधायक ने कही ये बातें

"समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता व पूर्व विधायक संग्राम सिंह यादव ने जन चौपाल कार्यक्रम में बोला भाजपा सरकार पर हमला"

खबरें आजतक Live
रतसर (बलिया, उत्तर प्रदेश) पूरे प्रदेश में जंगलराज कायम है। घर से बाहर बहू बेटियों का निकलना मुश्किल हो गया है। चारों तरफ अराजकता का माहौल व्याप्त हो गया है। झूठे व लोकलुभावन वादों के साथ सत्ता में आई ये सरकार हर क्षेत्र में विफल साबित हो रही है। उक्त बातें समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता व पूर्व विधायक संग्राम सिंह यादव ने रतसर पंचायत भवन के पास स्थित विज्ञान भवन के सभागार में वृहस्पतिवार को आयोजित जन चौपाल कार्यक्रम में कहीं। उन्होंने कहा कि महिलाओं के साथ हो रहे अत्याचार में शामिल लोंगो को बचाने के लिए यह भाजपा सरकार किसी भी हद तक जा सकती है। 

इस सरकार का सबसे बड़ा भ्रष्टाचार यह है, कि वादा करके भी वादा पूरा नहीं कर रही है। लोग अभी भी इस आशा में है कि उनके खाते में 15-15 लाख रुपए आएंगे। यह सरकार मजदूर, छात्र नौजवान और किसान विरोधी है। भाजपा सरकार कहती है कि बलिया में गोंड कोई जाति ही नहीं है। मेरी सरकार जब सत्ता में आएगी तो अफसर घर घर जाकर गोंड विरादरी के लोगो को सर्टिफिकेट देंगे। मजदूर, किसान, छात्र के हित में यह सरकार काम करेगी। इस जनचौपाल कार्यक्रम में दिनेश यादव, संतोष, सनी, अनिल गुप्ता, यादवेंद्र सिंह यादव, राधे रमण तिवारी, विनोद गोंड, राजू, रामदास यादव, अखिलेश यादव, नागेश पाण्डेय, मोहम्मद रफत, असगर अली, टीपू सुल्तान समेत स्थानीय महिला व पुरुष उपस्थित रहे।

रिपोर्ट- बलिया ब्यूरो लोकेश्वर पाण्डेय

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.
image image image image image image image

Image   Image   Image   Image  

--- Top Headlines ---