"समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता व पूर्व विधायक संग्राम सिंह यादव ने जन चौपाल कार्यक्रम में बोला भाजपा सरकार पर हमला"
![]() |
खबरें आजतक Live |
इस सरकार का सबसे बड़ा भ्रष्टाचार यह है, कि वादा करके भी वादा पूरा नहीं कर रही है। लोग अभी भी इस आशा में है कि उनके खाते में 15-15 लाख रुपए आएंगे। यह सरकार मजदूर, छात्र नौजवान और किसान विरोधी है। भाजपा सरकार कहती है कि बलिया में गोंड कोई जाति ही नहीं है। मेरी सरकार जब सत्ता में आएगी तो अफसर घर घर जाकर गोंड विरादरी के लोगो को सर्टिफिकेट देंगे। मजदूर, किसान, छात्र के हित में यह सरकार काम करेगी। इस जनचौपाल कार्यक्रम में दिनेश यादव, संतोष, सनी, अनिल गुप्ता, यादवेंद्र सिंह यादव, राधे रमण तिवारी, विनोद गोंड, राजू, रामदास यादव, अखिलेश यादव, नागेश पाण्डेय, मोहम्मद रफत, असगर अली, टीपू सुल्तान समेत स्थानीय महिला व पुरुष उपस्थित रहे।
रिपोर्ट- बलिया ब्यूरो लोकेश्वर पाण्डेय