"इकाई बलिया की नई कार्यकारिणी घोषित, सभी तहसीलों पर उपजा की इकाई गठित करने, पत्रकार बीमा, पेंशन सहित कई अन्य मुद्दों पर भी हुई विस्तृत चर्चा"
![]() |
खबरें आजतक Live |
बलिया (ब्यूरो, उत्तर प्रदेश) यूपी जर्नलिस्टस एसोसिएशन (उपजा) इकाई बलिया की नई घोषित कार्यकारिणी में वरिष्ठ पत्रकार दीपक ओझा अध्यक्ष के साथ वरिष्ठ पत्रकार पंकज कुमार राय महामंत्री, प्रदीप कुमार शुक्ला वरिष्ठ उपाध्यक्ष एवं अब्दुल स्समद कनिष्ठ उपाध्यक्ष मनोनित किये गये। इसके अलावा दिलीप कुमार पाण्डेय एवं शारदा प्रताप सिंह मंत्री, अशोक कुमार जायसवाल कोषाध्यक्ष तथा दीपक सिंह को आय-व्यय निरीक्षक चुना गया। जनपदीय कार्यकारिणी के सदस्य रूप मेें सर्वश्री पत्रकारगण नीरज राय, असगर अली, अहमद हुसैन उर्फ जमाल आलम, रणजीत सिंह, ताहिर जफर, दीनबंधु, हरिलाल प्रसाद, अरविन्द यादव, रविन्द्र नाथ, प्रमोद कुमार, संजय ठाकुर एवं शीला आशुतोष श्रीवास्तव को रखा गया है। वरिष्ठ पत्रकार दीपक ओझा की अध्यक्षता में हुई बैठक में संगठन विस्तार हेतु सदस्यता अभियान 31 अक्टूबर तक चलाये जाने, जनपद के सभी तहसीलों पर उपजा की इकाई गठित करने, पत्रकार बीमा, पेंशन सहित कई अन्य मुद्दों पर भी विस्तृत चर्चा की गई।
रिपोर्ट- विनोद कुमार गुप्ता