"बलिया जनपद के फेफना थाना क्षेत्र मे हुई घटना, यमराज बनकर सड़क पर दौड़ा ट्रक, दो लोगों की मौत तीन घायल"
![]() |
खबरें आजतक Live |
बलिया (ब्यूरो, उत्तर प्रदेश)। सोमवार को यहां सिलेंडर लदा एक ट्रक यमराज बनकर सड़क पर दौड़ पड़ा। इसके चपेट में आने से जहां दो लोगों की मौत हो गयी, वहीं तीन घायल हो गये। घायलों का उपचार चल रहा है। पहली घटना फेफना थाना क्षेत्र के राजू ढाबे के समीप की है। ट्रक ने नगर से सटे रामपुर महावल निवासी बाइक सवार काशी चौधरी (45) व हरि यादव (22) को टक्कर मार दिया, जिसमें काशी चौधरी की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। वहीं, हरि यादव का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है। दूसरी घटना चितबड़ागांव थाना क्षेत्र के बरईया के पोखरे के समीप की है।
पहली घटना को अंजाम देने बाद भाग रहा बेकाबू ट्रक यहां बाइक सवार दम्पती अख्तियारपुर निवासी भुलन गुप्ता (51) व कलावती देवी (45) तथा शांति देवी (24) पत्नी राधेश्याम को टक्कर मार दिया। इन्हें अस्पताल पहुंचाया गया, जहां भुलन गुप्ता की मौत हो गई। कलावती देवी व शांति देवी की स्थिति गंभीर देख चिकित्सकों ने वाराणसी के लिए रेफर कर दिया। यही नहीं, भागते ट्रक ने चितबडागांव मोड के पास एक कमांडर को टक्कर मारते हुए चितबडागांव की तरफ निकल गया। हालांकि बलिया-गाजीपुर सीमा से सटे धर्मापुर से ट्रक को पुलिस ने पकड़ लिया।
रिपोर्ट- बलिया ब्यूरो लोकेश्वर पाण्डेय
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.