Left Post

Type Here to Get Search Results !

अन्याय बर्दाश्त नहीं करेगा क्षत्रिय भारत महासभा- अनिल कुमार सिंह

"जातीय आधार पर भेदभाव करके किसी भी क्षत्रिय के साथ अन्याय होगा तो कत्तई बर्दाश्त नहीं करेगी क्षत्रिय भारत महासभा"
खबरें आजतक Live
बांसडीह (बलिया, उत्तर प्रदेश) जातीय आधार पर भेदभाव करके किसी भी क्षत्रिय के साथ अन्याय होगा तो क्षत्रिय भारत महासभा कत्तई बर्दाश्त नहीं करेगा। हर जोर, जुल्म, अन्याय के विरुद्ध लोकतांत्रिक तरीके से संघर्ष करते हुए धरना-प्रदर्शन व आमरण अनशन किया जाएगा। उक्त बातें क्षत्रिय भारत महासभा के राष्ट्रीय वरिष्ठ महामंत्री व एक्स इंस्पेक्टर अनिल कुमार सिंह ने बांसडीह कोतवाली क्षेत्र के बांसडीह कस्बे के उत्तर टोला में क्षत्रिय भारत महासभा के बैठक में बृहस्पतिवार को कहा।सिंह ने कस्बे के उत्तर टोला में निर्भय नारायण सिंह उर्फ गप्पू सिंह एवं उनके परिवार के साथ गैर जाति के लोगों द्वारा दुर्व्यवहार किए जाने पर दुख व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि सत्ता पक्ष के एक तथाकथित कार्यकर्ता द्वारा मारपीट किया गया तथा जनपद स्तरीय पदाधिकारियों को गलत सूचना देकर पीड़ित पक्ष के ऊपर एसी एसटी का फर्जी मुकदमा दर्ज कराए जाने का दबाव बनाया जा रहा है। पीड़ित की जमीन कब्जा करने की नियत से ऐसा किया गया। बैठक के दौरान करीब दो दर्जन लोगों ने क्षत्रिय भारत महासभा की सदस्यता ग्रहण की। इस दौरान रंजना सिंह उपाध्यक्ष महिला प्रकोष्ठ बलिया, कमल सिंह अध्यक्ष चिलकहर, संदीप सिंह, सोनू सिंह, प्रवीण सिंह (सोनू), जगत सिंह सहित आदि लोगों ने विचार रखा। इस मौके पर निर्भय नारायण सिंह उर्फ गप्पू, अमर सिंह, राजेश सिंह, विनय सिंह, सुशील सिंह, राजन सिंह, दिग्विजय सिंह, दीपक सिंह, पंकज सिंह, प्रभु सिंह, संजय सिंह, शुभम सिंह, रोहित सिंह सहित आदि लोग मौजूद रहें।

रिपोर्ट- बलिया ब्यूरो लोकेश्वर पाण्डेय

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.
image image image image image image image

Image   Image   Image   Image  

--- Top Headlines ---