Left Post

Type Here to Get Search Results !

इस पूर्व कैबिनेट मंत्री के नेतृत्व मे गांधी प्रतिमा के समक्ष सपाइयों ने मुंह पर काली पट्टी बाधकर भाजपा सरकार के जनविरोधी नीतियों के खिलाफ रखा उपवास

"हैवानियत करनें वालों को बचाने के लिए किसी हद तक जा सकती है भाजपा की सरकार। इसका ताजा उदाहरण हाथरस में बेटी मनीषा बाल्मीकि के साथ घटी घटना"

खबरें आजतक Live
सिकन्दरपुर (बलिया)। विधानसभा क्षेत्र के किकोढ़ा गांव मे स्थित जूनियर हाईस्कूल के प्रांगण मे गांधी प्रतिमा के समक्ष समाजवादी पार्टी के तत्वावधान मे शुक्रवार को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 151वीं जयंती पर प्रदेश मे व्याप्त अत्याचार, भाजपा सरकार की जनविरोधी नीतियों, बलात्कार, बेरोजगारों के साथ विश्वासघात, मजदूरों का शोषण, किसानों की जमीन हड़पने का कानून व व्यापारियों के साथ लूट हत्या आदि समस्याओं को लेकर समाजवादी पार्टी के कद्दावर नेता व पूर्व कैबिनेट मंत्री मो० जियाउद्दीन रिजवी के नेतृत्व मे सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने अपने मुंह पर काली पट्टी बांधकर उपवास रखा। इस दौरान उपवास कार्यक्रम को संबोधित करतें हुए वक्ताओं ने केन्द्र व प्रदेश की सरकार पर जमकर निशाना साधा। कार्यक्रम को संबोधित करतें हुए मो० रिजवी ने कहा कि प्रदेश में बेटियों पर हो रहे अत्याचार को सुनकर मन बहुत व्यथित है। भाजपा की सरकार हैवानियत करनें वालों को बचाने के लिए किसी हद तक जा सकती है। इसका ताजा उदाहरण हाथरस में बेटी मनीषा बाल्मीकि के साथ घटी घटना है, जिसमें सरकार अपराधियों को बचाने के लिए भारतीय संविधान को तार-तार कर दिया हैं। उन्होंने कहा कि आज प्रदेश में बेटियां महफूज नहीं है। इस तरह की घटनाओं का बाढ़ आ गई है और सरकार बेटियों को न्याय दिलाने की जगह अपराधियों को बचाने में लग जाती है। हाथरस की घटना की आग अभी नहीं थी कि बलरामपुर, आजमगढ़, हमीरपुर सहित कई जिलों में बेटियों के साथ अमानवीय घटनाएं घट गई। लेकिन सत्ता में  बैठे बेऔलाद लोगो को बेटियों के दर्द का एहसास नहीं होता है। किसान बदहाल है नौजवान बेरोजगारी के कारण आत्महत्या करने पर मजबूर है। मजदूर के घर में दाने के लाले पड़े हैं किन्तु यह सरकार भ्रष्टाचार में पूरी तरह से लिप्त है। पता नहीं ये संवेदनहीन लोग किस मिट्टी के बने हैं कि इनको किसी का दर्द महसूस नहीं होता। यह सरकार किसानों की जमीन हड़पने की पूरी साजिश रची है। जिसमें किसानों की जमीन उद्योगपतियों के हाथो देने के लिए मजबूर होना पड़ेगा। समाजवादी पार्टी  भाजपा सरकार के इन मंसूबों  के खिलाफ निर्णायक लड़ाई लडेगी।
इस दौरान मुख्य रूप से रामजी यादव, आनंद मोहन सिंह, भीष्म यादव, शिवजी त्यागी, गुरुजलाल राजभर, हरिन्द्र पासवान, सी पी यादव, पप्पू खान, राघवेन्द्र खरवार, विनोद राम, रवि यादव, सत्येन्द्र कुमार शर्मा, बिन्देश्वर शर्मा, जुनेद खान, एजाज अहमद, बबलू सिंह, सुमंत मिश्रा, सी पी राय, लालबाबू यादव, हीरामन यादव, सत्येन्द्र यादव, राजेश पासवान, बबलू सिंह, आनंद सिंह, वीर बहादुर वर्मा, सरतेज राजभर, अरविंद चौहान, त्रिलोकी यादव, चंद्रमा यादव, लाल बाबू यादव, केसी राय, देव नारायण यादव, मल्लू यादव, हृदय यादव, कमलेश यादव, दिग्विजय सिंह, राहुल राय, पप्पू खान बिंदेश्वर शर्मा आदि लोगों ने उपवास सभा को संबोधित किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता ग्राम प्रधान मेवालाल गौड़ एवं संचालन लड्डन खान ने किया।

रिपोर्ट- विनोद कुमार गुप्ता

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.
image image image image image image image

Image   Image   Image   Image  

--- Top Headlines ---