"इक्कीस सितंबर दिन सोमवार को क्षेत्रीय विधायक के हाथों होगा आदिति रेस्टोरेंट का भव्य उद्घाटन"
![]() |
खबरें आजतक Live |
सिकंदरपुर (बलिया, उत्तर प्रदेश) स्थानीय क्षेत्र के नगरा मोड़ पर पेट्रोल पंप व तहसील मुख्यालय के समीप आदिति रेस्टोरेंट का भव्य उद्घाटन दिनांक 21 सितंबर दिन सोमवार को सुनिश्चित किया गया है। उद्घाटन कार्यक्रम के बारे में विस्तृत जानकारी देतें हुए अदिति रेस्टोरेंट के संचालक आकाश तिवारी ने बताया कि रेस्टोरेंट का उद्घाटन क्षेत्रीय भाजपा विधायक संजय यादव के द्वारा किया जाएगा। आकाश तिवारी ने बताया कि कोरोना महामारी के दृष्टिगत सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए सरकार द्वारा जारी गाइडलाइन के अनुसार ही उद्घाटन कार्यक्रम किया जाएगा। उन्होंने बताया कि यह पहला अवसर होगा जब सिकंदरपुर क्षेत्र में इस प्रकार का पहला रेस्टोरेंट खुलेगा, जिसमें शुद्ध शाकाहारी नाश्ता व भोजन सहित बाहर से आने वाले आगंतुकों के ठहरने का भी उत्तम प्रबंध होगा। इस रेस्टोरेंट के खुल जाने से आसपास के लोगों को काफी सहूलियत महसूस होगी। कारण कि क्षेत्र में अच्छा रेस्टोरेंट नहीं होने के कारण लोगों को बलिया व अन्य जगहों पर जाना पड़ता था।
रिपोर्ट- विनोद कुमार गुप्ता