Left Post

Type Here to Get Search Results !

यूपी: बलिया जिले मे आकाशीय बिजली गिरने से इन तीन लोगों की हुई मौत, ये पांच हुए घायल

"आकाशीय बिजली गिरने से बलिया जिले के दो अलग-अलग क्षेत्रों में तीन लोगों की हुई मौत पांच गंभीर रूप से घायल"
खबरें आजतक Live
बलिया (ब्यूरो) गड़वार थाना क्षेत्र के कुरेजी गाँव के उत्तर टोला में खेलते समय अकाशीय बिजली के चपेट में 3 बच्चे आ गए जिनको आनन-फानन में बलिया जिला चिकित्सालय लाया गया, जहां डॉक्टरों ने दो बच्चों को मृत घोषित कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वही एक बच्ची निधि का हालत नाजुक बताया जा रहा है। आपको बताते चलें कि मंगरु पुत्र लाला एवं अंकित पुत्र मुन्ना दोनों एक ही घर के चचेरे भाई थे जिनको आज आकाशीय बिजली ने अपनी चपेट में ले लिया। जिससे मौके पर ही उनकी मौत हो गई वही निधि पुत्र मुन्ना को उचित इलाज के लिए जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया गया है, जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है। बेल्थरा रोड के प्रतिनिधि के अनुसार उभाव थाना क्षेत्र के ससना बहादुरपुर गांव के शनिचरा बाबा मंदिर के समीप मंगलवार को दिन मे लगभग 2:30 बजे बकरी चराते समय आकाशीय बिजली गिरने से एक युवक की मौत हो गई। जबकि चार नाबालिक गंभीर रूप से झुलस गए। आसपास के लोगो ने आनन-फानन में  झुलसे नाबालिक लडके को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सीयर पहुचाया, जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार किया और सभी झुलसे हुए नाबालिक लडके को खतरे से बाहर बताया। वही घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। बताया जाता है कि उभांव थाना क्षेत्र के बाराडीह गांव के फरही नाला के करीब मंगलवार को लगभग ढाई बजे बकरी चराते समय आकाशीय बिजली गिर पड़ी, जिसकी चपेट में आने से वाराडीह निवासी संजय राजभर (30) की मौके पर मौत हो गयी। वही मृतक का भाई अशोक राजभर (15), प्रदीप राजभर (14), साहील (12) पुत्र द्वारिका वही उभाव थाना के नरही गांव निवासी कृष्णा राजभर (14)पुत्र ज्ञानचंद अपनी मौसी के घर बाराडीह आया था। ये सभी गांव के समीप फरही नाला के पास बकरी चरा रहे थे। इसी बीच अचानक आयी बारिश के दौरानआकाशीय बिजली के चपेट में आ गए। जिसमें संजय राजभर की मौत हो गई वही अन्य चारो किशोर झुलस गए। आनन-फानन में लोगों  द्वारा झुलसे सभी को सीएचसी सीयर लाया गया। समाचर लिखें जाने तक चारो किशोर का ईलाज जारी था। उधर पुलिस ने मृत युवक का शव अपने कब्जे में लेकर पंचनामा बनवाने परिवार के लोगों को शव दे दिया वही परिजनों का रो रो कर बुरा हाल हो गया है।

रिपोर्ट- बलिया ब्यूरो लोकेश्वर पाण्डेय

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.
image image image image image image image

Image   Image   Image   Image  

--- Top Headlines ---