Left Post

Type Here to Get Search Results !

मुजफ्फरपुर में खौफनाक वारदात, जमीनीं विवाद में इस पति और पत्नी ने इस युवती को जलाया जिंदा

पट्टीदारों ने एक युवती को केरोसिन छिड़क कर जिंदा जला दिया। युवती की मौके पर ही मौत, पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेजा शव।
खबरें आजतक Live
मुजफ्फरपुर (बिहार) सकरा थाना क्षेत्र के रामपुर बखरी गांव में जमीन के झगड़े में शुक्रवार को पट्टीदारों ने एक युवती को केरोसिन छिड़क जिंदा जला दिया। उसकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना से इलाके में सनसनी फैल गई। मृतका गांव के स्व० मो० अब्दुल सत्तार की 19 वर्षीया पुत्री सुफिया परवीन थी। वह चार वर्ष पूर्व 10वीं तक की पढाई पूरी करने के बाद से घर पर ही थी। घटना की सूचना पर सकरा पुलिस शाम में घटनास्थल पर पहुंची और छानबीन के बाद लाश को कब्जे में लेकर रात करीब आठ बजे पोस्टमार्टम के लिए एसकेएमसीएच भेजा। हत्या की सूचना पर मृत युवती के नाना दलसिंहसराय निवासी मो० मुजीबुल हक पहुंचे। घटना के संबंध में मृतका की मां हुस्न बानो उर्फ बोरिया खातून ने बताया कि उसके पति की मौत हो चुकी है। उसके पिता मुजीबुलहक उसके परिवार का भरण पोषण करते हैं। मृतका के नाना व मां ने पुलिस को बताया कि पट्टीदार मो० जैनुल आबेदीन से काफी दिनों से विवाद चल रहा है। कई बार जमीन हड़पने की नीयत से मारपीट कर हत्या करने की कोशिश की गई। इसको लेकर सकरा थाना में केस दर्ज कराया था। एक सप्ताह पहले भी पट्टीदारों ने मारपीट कर कमरे में बंद कर दिया था। इसकी सूचना मायके वालों को दी। इसके बाद उन लोगों ने फोन कर गांव वालों की मदद से मां बेटी को बचाया था। मृतका की मां ने बताया कि उसके एक पड़ोसी गांव में नहीं रहते हैं, उनके घर की चाबी उसके पास है। उसी घर में शुक्रवार को सुफिया परवीन नहाने गई थी। इसी दौरान आरोपित मो० जैनुल और इसकी पत्नी मोनी परवीन अपने रिश्तेदारों व सहयोगियों के साथ मिलकर सुफिया को गला दबाकर मारना चाहा। लेकिन शोर मचाने पर आरोपितों ने केरोसिन डालकर उसे जिंदा जला दिया। घटना को अंजाम देकर सभी आरोपित फरार हो गए। दारोगा एसके झा ने बताया कि घटनास्थल के निरीक्षण के दौरान केरोसिन के दो खाली डब्बे और केरोसिन के गंध मिले हैं। दारोगा ललन कुमार ने बताया कि जमीन विवाद में युवती को जिंदा जलाकर मारने का आरोप लगाते हुए मृतका की मां ने आवेदन दिया है, जिसके आधार पर एफआईआर दर्ज की गई है। पुलिस आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है।

रिपोर्ट- बिहार डेस्क

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.
image image image image image image image

Image   Image   Image   Image  

--- Top Headlines ---