Left Post

Type Here to Get Search Results !

यूपी: इस विधायक की गाड़ी जाम में फंसीं तो गनर ने खोया अपना आपा, कार चालक की डंडों से की जमकर पिटाई, वीडियो हुआ वायरल

क्रॉसिंग पर जाम लगने से विधायक की गाड़ी फंस गई थी। काफी देर तक जाम में फंसने से उनके गनर ने आपा खो दिया और जाम में फंसे एक कार चालक की पिटाई कर दी। वीडियो सामने आने के बाद पुलिस विभाग ने कार्रवाई करते हुए विधायक के गनर को तत्काल प्रभाव से किया निलंबित
खबरें आजतक Live
बरेली (उत्तर प्रदेश) सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक गनर कार चालक को पीटते हुए दिखाई दे रहा है। कार चालक को पीटने वाला एक विधायक का गनर है। बताते हैं कि क्रॉसिंग पर जाम लगने से विधायक की गाड़ी फंस गई थी। काफी देर तक विधायक की गाड़ी जाम में फंसने से उनके गनर ने आपा खो दिया और जाम में फंसे कार चालक की पिटाई कर दी। पिटाई का वीडियो सामने आने के बाद पुलिस विभाग ने कार्रवाई करते हुए विधायक के गनर को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। डीआईजी राजेश पांडे ने बताया कि घटना बरेली में हुई है लेकिन विधायक शाहजहांपुर के थे और उनके साथ गनर भी वहीं का था। निलंबित करने के बाद विधायक के साथ दूसरे गनर को तैनात कर दिया गया है और मामले में आगे की विस्तृत जांच की जा रही है। बरेली के हुलास नगर क्रॉसिंग पर अक्सर जाम लगने से घंटो लोग फंस जाते हैं। मंगलवार को भी ऐसा ही कुछ हुआ। कटरा विधायक वीर विक्रम सिंह प्रिंस अपने क्षेत्र से भ्रमण कर शाम के वक्त फतेहगंज पूर्वी स्थित आवास पर आ रहे थे। इधर, हुलासनगरा फाटक और बहगुल नदी के पुल के बीच एक ट्रक की टक्कर कार से हो गई। इस कारण हाईवे पर जाम की स्थिति पैदा हो गई। ट्रक व कार चालक के बीच जमकर तू-तू, मैं-मैं होने लगी जिससे जाम और भयावह हो गया। इस जाम का शिकार कटरा विधायक वीर विक्रम सिंह प्रिंस भी हो गए। विधायक की गाड़ी जाम में फंसी तो उनके गनर गाड़ी से उतर पड़े। काफी समय से लगे जाम को देखकर गनर ने अपना आपा खो दिया और कार चालक की जमकर पिटाई कर दी। इस बीच किसी ने इसका वीडियो बना लिया और वायरल कर दिया। वीडियो में विधायक का गनर कार चालक को डंडे से बुरी तरह पीटता हुआ दिख रहा है। सोशल मीडिया पर वायरल हुआ यह वीडियो इस समय काफी चर्चा में है।

रिपोर्ट- बरेली डेस्क

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.
image image image image image image image

Image   Image   Image   Image  

--- Top Headlines ---