रतसर (बलिया) एक तरफ जहाँ वैश्विक महामारी कोरोना का प्रकोप पूरे देश में व्याप्त है और दिन प्रतिदिन कोरोना मरीजों की संख्या में बढ़ोत्तरी हो रही है वही समाज के अग्रणी लोग समाज मे आगे आकर लोगो को इस महामारी के प्रति जागरूक भी कर रहे है तथा मास्क,सेनिटाइजर आदि का वितरण भी कर रहे है। इसी क्रम में भाजपा के वरिष्ठ कार्यकर्ता एवं समाजसेवी वंश नारायण राय एवं राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के कार्यकर्ताओं ने रविवार को सामाजिक दूरी का पालन करते हुए स्थानीय कस्बा क्षेत्र के सेंट्रल बैंक, भारतीय स्टेट बैंक, डाकघर, इंडेन गैस एजेंसी, सरकारी कोटे की दुकान, राजभर बस्ती में जाकर ग्रामीण पुरुष और महिलाओं को जागरूक करते हुए सुरक्षा किट प्रदान किया।
Must Read: यूपी के बलिया जिले में आस्था की अंधविश्वासी डगर पर पूजी जा रहीं हैं कोरोना माई, पढ़ी-लिखी महिलाएं भी पूजा मे आगे
लोंगो से अपील किया भी कि भविष्य में हमें इन सुरक्षा उपायों को अपनी दिनचर्या में शामिल करना होगा एवं एक दूसरे से मिलते समय उचित दूरी का ध्यान रखते हुए अनावश्यक घर से बाहर नहीं निकलना होगा। तभी हम कोरोना से जंग जीत पायेंगे। जागरूकता अभियान के क्रम में वंश नारायण राय ने बलुआ, बंगला,रामपुर भोज जनऊपुर, जगदेवपुर, नूरपुर आदि गांवों में पहुंचकर लोंगों को कोरोना के प्रति जागरूक किया और मास्क, सैनिटाइजर,साबुन आदि सामानों से भरा सुरक्षा किट का वितरण किया। इस अवसर पर प्रमोद राय, दीपक, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के विनय शंकर सिंह, संजय गुप्ता, धनंजय सिंह, शुभम गुप्ता, वीरेन्द्र सिंह, पप्पू, आदि लोग मौजूद रहे।
रिपोर्ट- बलिया ब्यूरों लोकेश्वर पाण्डेय