सहतवार (बलिया) स्थानीय थाना क्षेत्र के सहतवार से बांसडीह रोड पर सिटी कान्वेनट स्कूल के आगे बगीचे की झाड़ी मे एक मृत नवजात शिशु मिलने से क्षेत्र मे सनसनी फैल गयी। सुचना पर पहुंचे सहतवार चौकी प्रभारी प्रमोद कुमार सिंह ने शव को कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम के लिए बलिया भेज दिया। उप निरीक्षक प्रमोद सिंह ने बताया कि देवेंद्र कुमार यादव पुत्र बिहारी यादव चौकीदार सहतवार द्वारा सूचना मिली कि एक नवजात शिशु सहतवार बघाव रोड पर सिटी कान्वेंट स्कूल ...
... के आगे रोड के दाहिने तरफ झाड़ में एक कार्टून में पड़ा है। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुँचकर देखा कि नवजात शिशु मृत पड़ा है। मृत नवजात को लेकर पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए बलिया भेज दिया। श्री सिंह ने बताया कि जिस दवा के कार्टून में बच्चे को फेंका गया था। उस कार्टून के सहारे पुलिस दोषियों तक पहुंच जाएगी और उनके ऊपर कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
रिपोर्ट- विनोद कुमार गुप्ता