बरेली (ब्यूरों) उत्तर प्रदेश के बरेली में एक अजीबो-गरीब मामला सामने आया है। यहां के फरीदपुर थाने के मालखाने में रखी हरियाणा शराब की तमाम पेटियां बारिश में बह गईं। तस्करों से भारी मात्रा में बरामद शराब में से इस तरह शराब गायब होने की हास्सास्पद रिपोर्ट एसएसपी को तब भेजी गई है। जब मालखाने से शराब की तस्करी की शिकायतें अफसरों तक पहुंचीं। जवाब मांगा गया तो बारिश में शराब खराब होने की आनन-फानन में रिपोर्ट बना दी गई। मिली जानकारी के अनुसार बीते दिनों फरीदपुर के कोतवाल धनंजय सिंह ने तीन ट्रकों से 1180 हरियाणा शराब की पेटियां बरामद की। यह शराब मालखाने में रखवा दी गई थी।
Must Read: धारदार हथियार से एक ही परिवार के इन तीन सदस्यों की हुई हत्या, मचा हड़कंप, जांच में जुटी पुलिस
इसके बाद लॉक डाउन हो गया। इसी बीच चर्चा चली कि शराबियों ने माल खाने से जुड़े पुलिस कर्मियों से सेटिंग करके हरियाणा की अंग्रेजी शराब की पेटियां खरीदनी शुरू कर दी। कई पेटी शराब बिकने के बाद नगर के लोगों में होते हुए यह खबर एएसपी तक पहुंची। उन्होंने तत्काल एसएसपी को तस्करी की रिपोर्ट भेज कर माल खाने की पेटियों को चेक कराना शुरू किया। एक दिन की जांच में ही तमाम पेटियां कम पाई गई। जांच शुरू होने के बाद पुलिसकर्मियों में अफरा-तफरी मच गई।
Must Read: दिल्ली से आए इन तीन लोगों से कोरोना जांच के नाम पर इस चिकित्सक ने वसूले तीन-तीन सौ रुपये, जानिए किस सीएचसी पर हुई ये घटना
माल खाने के इंचार्ज ने तस्करी के आरोप से गर्दन बचाने के लिए आनन-फानन में 80 शराब की पेटियां बारिश के दौरान क्षतिग्रस्त होने का तस्करा डाल दिया। थाने में शराब की तस्करी को लेकर अब पुलिस कर्मियों में चर्चा बनी हुई है। एएसपी ने मालखाने में रखी शराब की पेटियों की गिनती शुरू कराई है। वहीं नागेन्द्र यादव सीओ ने कहा कि मामले की जांच में तस्करी का आरोप पाया गया तो माल खाने के कर्मचारियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई करेंगे।
रिपोर्ट- बरेली डेस्क