Left Post

Type Here to Get Search Results !

लॉकडाउन में बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा आयोजित ऑनलाइन लर्निंग असेसमेंट पर वेबीनार में बेसिक शिक्षा मंत्री द्वारा सम्मानित हुई बलिया की यह अध्यापिका


बलिया (ब्यूरों) जिले के बेसिक शिक्षा परिषद परिवार की उपलब्धियों की कड़ी में एक नायाब उपलब्धि उस समय जुड़ गई जब चिलकहर शिक्षा क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय सवन राजभर बस्ती की प्रधानाध्यापिका रंजना पाण्डेय को प्रदेश के बेसिक शिक्षा मंत्री डॉ सतीश द्विवेदी ने सराहा और कहा कि जिले में ऑनलाइन शिक्षा को बेहतर करने के लिए कार्य करें। विगत 1 माह से शिक्षकों द्वारा लॉकडाउन अवधि का उपयोग बच्चों और स्वयं को अपडेट करने के लिए भी किया जा रहा है। बेसिक शिक्षा में ऑनलाइन लर्निंग असेसमेंट पर वेबीनार (माइक्रोसॉफ्ट टीम्स प्लेटफार्म पर) द्वारा प्रदेश में यह अपने आप में प्रथम एवं सफल प्रयास था। 

Must Read: मासूमपुर छेड़खानी कांड में एक और मौत, अब तक दो मरे, डीआईजी ने किया मौका मुआयना, एसपी से भी ली घटना की जानकारी

जिसे राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित जनपद-बस्ती के अध्यापक डॉ सर्वेष्ट मिश्र  ने 9 अप्रैल 2020 से 3 मई 2020 तक आयोजित किया। इसमें प्राथमिक विद्यालय सवन राजभर बस्ती शिक्षा क्षेत्र- चिलकहर, जनपद बलिया की प्रधानाध्यापिका रंजना पाण्डेय ने पूर्ण मनोयोग से प्रतिभाग किया।जिले से प्रतिभाग करने वाली एक मात्र अध्यापिका रही। ऑनलाइन लर्निंग कार्यक्रम में बच्चों के आंकलन हेतु शिक्षकों द्वारा टूल्स निर्माण करने की क्षमता को विकसित करने सीखे हुए कौशल और ज्ञान का प्रयोग असेसमेंट या आंकलन संबंधी समस्याओं तथा उनकी जिज्ञासाओं के समाधान में किया जाएगा। 

Must Read: यूपी मे 69 हजार सहायक शिक्षकों की भर्ती का रास्ता साफ, जानें पूरी खबर

ऑनलाइन लर्निंग कार्यक्रम के आयोजक राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित शिक्षक सर्वेष्ट मिश्र तथा मुख्य अतिथि बेसिक शिक्षा मंत्री उत्तर प्रदेश सरकार श्री सतीश द्विवेदी ने कार्यक्रम के समापन के अवसर पर दिनांक 3 मई 2020 को प्रतिभागियों से संवाद स्थापित कर शुभकामनाएं और अपना आशीर्वाद प्रदान किया तथा शिक्षकों को ऑनलाइन सर्टिफिकेट देकर सम्मानित भी किया। बेसिक शिक्षा मंत्री ने शिक्षकों और शिक्षा मित्रों को ऑनलाइन कक्षाओं के संचालन के लिए प्रोत्साहित करते हुए बधाई भी दी। इस अवसर पर अपर शिक्षा निदेशक ललिता प्रदीप, अनुराधा शर्मा, ए० सी० ई० आर० (ऑस्ट्रेलिया) तथा कई जनपदों के गणमान्य शिक्षाविद व सैकड़ों शिक्षक ऑनलाइन उपस्थित रहें।

रिपोर्ट- बलिया ब्यूरो लोकेश्वर पाण्डेय

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.
image image image image image image image

Image   Image   Image   Image  

--- Top Headlines ---