मुंबई (ब्यूरों) कोरोना वायरस की वजह से पूरे देश में लॉकडाउन जारी है। लॉकडाउन में प्रवासी मजदूर जहां-तहां फंसे हैं और अपने घर वापसी की राह ताक रहे हैं। इस बीच महाराष्ट्र के वर्धा में एक प्रवासी श्रमिक ने कथित तौर पर फासी का फंदा लगा कर खुदकुशी कर ली। कोरोना वायरस के कारण लागू राष्ट्रव्यापी बंद के बीच श्रमिक पड़ोसी राज्य तेलंगाना के हैदराबाद से कई सौ किलोमीटर की दूरी पैदल तय कर राज्य के गोंदिया जिले में घर आ रहा था। पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी। एक अधिकारी ने कहा कि अमर सिंह मडावी 45 वर्ष का शव गिराड पुलिस थाना क्षेत्र में एक खेत में पेड़ से लटकता मिला।
गिलाड पुलिस थाने के सहायक निरीक्षक महेंद्र सूर्यवंशी ने कहा, 'अमर गोंदिया के देवारी तालुका के छिलारी गांव का रहने वाला था। वह हैदराबाद में काम करता था और पैदल ही अपने घर पहुंचने की कोशिश कर रहा था। इसी बीच उसने एक गमछे से फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। सूर्यवंशी ने कहा कि उसने अपने एक दोस्त को बताया था कि हैदराबाद में उसकी नौकरी चली गई और बंद में उसके पास रखे रुपये भी खत्म हो गए। हमें उसके पास से मोबाइल फोन मिला था जिससे उसके परिवार को जानकारी दी गई और पोस्टमार्टम के बाद शव उन्हें सौंप दिया गया।
रिपोर्ट- मुंबई डेस्क