Left Post

Type Here to Get Search Results !

पाकिस्तान का आतंकी गुटों को कोरोना गिफ्ट, हाफिज़ सईद समेत कई बड़ें आतंकियों को किया रिहा


इस्लामाबाद (एजेंसी) पाकिस्तान की सरजमीं से संचालित आतंकी गुटों के लिए कोरोना वायरस महामारी संक्रमण अप्रत्याशित तोहफा साबित हो रहा है। इन गुटों के जो आतंकी जेलों में बंद थे, उन्हें कोरोना महामारी के फैलने के नाम पर रिहा कर दिया गया। पाकिस्तान ने वित्तीय कार्रवाई कार्य बल (एफएटीएफ) की काली सूची में डाले जाने से बचने के लिए लश्कर-ए-तैइबा प्रमुख हाफिज सईद समेत कई आतंकियों को जेल में बंद किया गया था लेकिन अब ये आराम से अपने घरों में रह रहे हैं और साजिश रच रहे हैं। 

Must Read: यूपी के इस पूर्व मंत्री की 10वीं पुण्यतिथि पर पूर्व कैबिनेट मंत्री मो० रिजवी ने कहीं यें बातें

पिछले महीने पंजाब प्रांत के मुख्यमंत्री ने एक ट्वीट कर जानकारी दी थी कि लाहौर जेल में बंद करीब 50 कैदी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। इस स्थिति ने पाकिस्तान को आतंकियों को रिहा करने का एक अच्छा मौका मुहैया करा दिया। इस वक्त सारी दुनिया का ध्यान लाखों लोगों की जान ले चुकी जानलेवा बीमारी से निपटने पर है। ऐसे में पाकिस्तान की इस हरकत पर अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कोई प्रतिक्रिया आने की उम्मीद नहीं है। एफएटीएफ पाकिस्तान को ग्रे लिस्ट में बनाए रखने पर अगले महीने समीक्षा करेगा। वॉल स्ट्रीट जर्नल की 20 अप्रैल की रिपोर्ट के अनुसार, पाकिस्तान ने अपनी आतंकवादी निगरानी सूची से करीब 1800 आतंकियों के नामों को हटा दिया। 

Must Read: लॉकडाउन मे बलिया जनपद की सीमाएं सील होने के बावजूद भी सरयू नदी पार कर यूपी की सीमा मे पहुंची बिहार की ये अधेड़ महिला, पुलिस की चौकसी पर उठ रहें सवाल

वहीं दूसरी ओर, जम्मू-कश्मीर में हाल के दिनों में बढ़ती आतंकी घटनाओं से साबित होता है कि पाकिस्तान का ध्यान महामारी से निपटने पर नहीं बल्कि इस संकट का इस्तेमाल भारत में आतंकियों की घुसपैठ और संघर्ष विराम उल्लंघन में कर रहा है। 18 अप्रैल को हुए आतंकी हमले में तीन सीआरपीएफ जवान शहीद हो गए थे और तीन अन्य घायल हो गए थे। एक हफ्ते के अंदर बल पर यह तीसरा हमला था। राज्य के डीजीपी ने भी एक बयान में कहा था कि अभी तक हम पाकिस्तान द्वारा आतंकियों की घुसपैठ के बारे में ही सुनते आ रहे हैं लेकिन अब वह राज्य के लोगों को संक्रमित करने के लिए कोरोना वायरस पॉजिटिव लोगों को भेज रहा है।

रिपोर्ट- इंटरनेशनल डेस्क

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.
image image image image image image image

Image   Image   Image   Image  

--- Top Headlines ---