Left Post

Type Here to Get Search Results !

बलिया: इस गांव में इस विवाहिता ने फांसी लगाकर किया आत्महत्या का प्रयास, चिकित्सक ने जिला अस्पताल किया रेफर



रतसर (बलिया) गड़वार थाना क्षेत्र के बहादुरपुर कारी गांव में एक विवाहिता ने मंगलवार को कथित रूप से फांसी लगाकर आत्महत्या का प्रयास किया। समय रहते परिवारजनों ने उसे फंदे से उतारकर अचेतावस्था में एंबुलेंस से जिला अस्पताल में भर्ती कराया है जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है। इस संबंध में आसपास के लोंगो ने बताया कि गांव निवासी संदीप प्रजापति दिल्ली में रहकर मजदूरी करता था, एक वर्ष पूर्व दिल्ली में ही मधु (24) से प्रेम विवाह कर गांव लाया था। इस प्रेम विवाह से घर के लोग नाखुश थे और आए दिन घर में कलह होती रहती थी। रोज की किच- किच से तंग आकर मधु मंगलवार को सायं पंखे के हुक से फन्दा लगाकर झुल गई।


मधु द्वारा  दरवाजा बंद करने पर उसके देवर प्रदीप का माथा ठनका उसने कमरे का दरवाजा बंद पाकर खुलवाने का प्रयास किया लेकिन मधु ने कोई जबाब नही दिया। उसने तुरन्त कमरे की खिड़की से भीतर देखा तो मधु फंदे पर लटकी नजर आयी। वह दरवाजा तोड़कर दाखिल हुआ और अन्दर का नजारा देखकर हतप्रभ हो गया। इसकी सूचना उसने घर वालों को दी।तत्काल मधु को एम्बुलेंस से लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पहुंचाया गया जहां उसकी हालत की गंभीरता को देखते हुए चिकित्सकों ने जिला अस्पताल रेफर कर  दिया जहां वह जीवन-मृत्यु से जुझ रही है।

रिपोर्ट- बलिया ब्यूरो लोकेश्वर पाण्डेय

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.
image image image image image image image

Image   Image   Image   Image  

--- Top Headlines ---