नई दिल्ली (ब्यूरों) देश में कोरोना वायरस संक्रमण सेे सबसे ज्यादा महाराष्ट्र राज्य प्रभावित है। ऐसे में यहां के प्रवासी मजदूरों को उनके घर पहुंचाने के लिए सरकार सक्रिय हो गई है। जिसको लेकर मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने केंद्र सरकार से कहा है की देश में लॉक डाउन की वजह से महाराष्ट्र में फंसे मजदूरों को उनके घर पहुंचाने के बारे में विचार किया जाए। वहीं उन्होंने कहा कि अगर केंद्र सरकार को लगता है कि 30 अप्रैल के बाद 15 मई तक कोरोना का प्रभाव बढ़ने वाला है तो यहां फंसे दूसरे राज्यों के मजदूरों को उनके घर भेजने की व्यवस्था की जाए।
बता दें कि राज्य में केंद्रीय अतिरिक्त सचिव मनोज जोशी के नेतृत्व में पांच सदस्यों की केंद्रीय टीम महाराष्ट्र पहुंची है, जिसके बाद मंगलवार को मुख्यमंत्री ठाकरे ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए टीम से इस बारे में चर्चा की है। जिसमें मुख्यमंत्री उधव ठाकरे ने कहा कि हमारी सरकार दूसरे राज्यों के मजदूरों के रहने खाने की व्यवस्था में लगी है, लेकिन बावजूद इसके ये अपने घर जाना चाहते हैं और इसको लेकर आंदोलन पर उतर आए हैं। उन्होंने केंद्र सरकार से कहा है कि सारी अतियात बरतते हुए मजदूरों को उनके घर पहुंचाने पर विचार किया जाए।
मुख्यमंत्री ठाकरे ने केंद्रीय टीम से कहा कि महाराष्ट्र में लगभग 80 फिसदी कोरोना संक्रमितों में लक्षण दिखाई नहीं दे रहे हैं। वहीं उन्होंने जानकारी दी कि महाराष्ट्र में कोरोना संक्रमण सबसे ज्यादा दुबई और अमेरिका से फैला है। अमेरिका की स्थिति दुनिया को पता है लेकिन दुबई में कोरोना के इलाज को लेकर क्या व्यवस्था है। इसकी किसी को जानकारी नहीं है। जिसका अध्ययन होना जरूरी है उद्धव ठाकरे ने कहा कि उन्हें पीपीई और वेंटिलेटर की जरूरत है और केंद्र सरकार राज्य सरकार की मांगों को पूरा करें।
Must Read: लॉकडाउन के बीच बाइक पर ही बारात लेकर पहुंचा ये दूल्हा, शादी के बाद बाइक पर ही हुई दुल्हन की विदाई
Must Read: लॉकडाउन के बीच बाइक पर ही बारात लेकर पहुंचा ये दूल्हा, शादी के बाद बाइक पर ही हुई दुल्हन की विदाई
बता दें कि करोना से सबसे ज्यादा कोरोना प्रभावित महाराष्ट्र राज्य में पिछले 24 घंटों में 592 नए मामले सामने आए हैं, जिसमें से मुंबई में ही 419 है। इसके साथ ही मुंबई में कोरोना पॉजिटिव लोगों की संख्या 5,218 हो गई है। वही इस जानलेवा वायरस से यहां 251 लोगों की मौत हो चुकी है, इसी के साथ मुंबई में कुल संक्रमितों की संख्या 3500 के करीब पहुंच चुकी है। वहीं राजधानी दिल्ली में कोरोना वायरस की चपेट में अब तक 2135 लोग आ चुके हैं। यहां मंगलवार को 75 नए मामले सामने आए हैं वहीं यहां मरने वालों की संख्या अब तक 47 हो चुकी है।
रिपोर्ट- नई दिल्ली डेस्क